
QS Best Student Cities Ranking 2026: क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार, मुंबई भारत में छात्रों के लिए सबसे अच्छा शहर है, जिसके बाद दिल्ली, बैंगलोर और चेन्नई का स्थान आता है, मुंबई 15 स्थान ऊपर चढ़कर 98वें स्थान पर, दिल्ली 7 स्थान ऊपर चढ़कर 104वें स्थान पर, जबकि बैंगलोर 22 स्थान ऊपर चढ़कर 108वें स्थान पर पहुंच गया है. चेन्नई की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वह 12 स्थान ऊपर चढ़कर 128वें स्थान पर पहुंच गया है.पिछले साल के मुकाबले इस साल रैंकिंग में काफी सुधार देखा गया है.
दिल्ली स्टूडेंट्स के लिए किफायती
किफायती दरों के मामले में दिल्ली दुनिया भर में टॉप स्थान पर है, जिससे यह छात्रों के लिए सबसे किफायती शहर बन गया है. बैंगलोर और मुंबई टॉप 15 में पहुंच गए हैं. दिल्ली और मुंबई दोनों इप्लॉयर एक्टिविटी कैटगरी में टॉप 50 में शामिल हैं. चेन्नई ने 29 स्थान पर है, जबकि बैंगलोर ने इस कैटगरी में सबसे बड़ी बढ़त हासिल की है और 41 स्थान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गया है.
सिटी- रैंक
मुंबई-98
दिल्ली-104
बैंगलौर-108
चेन्नई-128
ये भी पढ़ें-QS RANKING: :छात्रों के लिए बेस्ट शहर कौन, लंदन को पीछे छोड़ ये शहर बना नंबर 1
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं