पंजाब (Punjab) राज्य अनुसूचित आयोग ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव से श्रम अधिकार कार्यकर्ता नवदीप कौर (Navdeep Kaur) से जुड़े मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में कौर को सोनीपत की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. वह हरियाणा के करनाल जेल में बंद हैं.
मीडिया में आई कुछ खबरों पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि गृह मामलों और न्याय से संबद्ध पंजाब के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस मामले में हस्तक्षेप करके जल्द से जल्द कौर को राहत मिलना सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
कौर (23) कार्यकर्ता मजदूर अधिकार संगठन की सदस्य हैं और उन पर हत्या के प्रयास और उगाही के आरोप हैं. उन्हें हरियाणा के सोनीपत में अन्य के साथ मिलकर एक औद्योगिक इकाई का कथित रूपसे घेराव करने को लेकर 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं