विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2012

नीतीश की सभा में हंगामा : सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

नीतीश की सभा में हंगामा : सात पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पटना: बिहार के खगड़िया जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के दौरान हुई तोड़फोड़ के मामले में सात पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड किए गए सभी पुलिसकर्मी सब−इंस्पेक्टर हैं। इन पर आरोप है कि मुख्यमंत्री के दौरे के समय उन्होंने ठीक से अपनी ड्यूटी नहीं की।

बताया जा रहा है कि पूरी घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही। वहीं इस प्रदर्शन के दौरान रणबीर यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसने अपनी विधायक पत्नी पूनम यादव के बॉडीगार्ड की कार्बाइन से फायरिंग की थी।

बिहार में पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली में कई जगहों पर हंगामा हुआ, इसके बावज़ूद उनकी रैली जारी है। अब नीतीश ने अपनी सभा में खुलकर कहना शुरू कर दिया है कि रैली में हमला उनको मारने की साजिश थी।

अब नीतीश कुमार की हर सभा में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। सभा स्थलों पर पार्टी के कार्यकर्ता निमंत्रण कार्ड देखकर ही किसी को प्रवेश करने दे रहे हैं। पुलिस को भी मालूम है कि नीतीश कुमार की सभा में खगड़िया, बेगूसराय में हंगामा हुआ और उसका ठीकरा पुलिस और प्रशासन पर ही फूट रहा है।

लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बीच अब नीतीश ने आरोप लगाया है कि ये उन्हें मारने की साजिश थी। नीतीश कहते हैं, हिंसा से विरोध नहीं किया जा सकता, हम रुकने वाले नहीं है। नीतीश को अब भी राज्य के दो दर्जन जिले में पार्टी की जनसभा करनी है।

नीतीश कुमार का आरोप है कि हंगामा और प्रदर्शन उनके विरोधियों की साजिश है। हालांकि वह आरजेडी या लालू यादव का नाम नहीं लेते। इस बीच, दरभंगा की सभा में हंगामा करने वाले नियोजित शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Nitish Kumar, Protest Against Nitish Kumar, नीतीश कुमार, नीतीश की सभा में हंगामा, नीतीश कुमार का विरोध
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com