विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2012

पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से वापस मांगे गए 'तोहफे'

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से उन सभी तोहफों को वापस राष्ट्रपति भवन भेजने के लिए कहा है, जो वह पद से हटने के बाद अपने घर के म्यूजियम के लिए ले गई थीं।

आरटीआई में सुभाष अग्रवाल की ओर से मांगी गई जानकारी से यह खुलासा हुआ है। अग्रवाल की एप्लीकेशन के जवाब में राष्ट्रपति भवन की ओर से आए जवाब में कहा गया है कि सारे तोहफे प्रतिभा पाटिल के म्यूजियम से 13 जनवरी तक वापस आ जाने चाहिए। सुभाष अग्रवाल ने इस बारे में कहा कि यह बिलकुल गलत है। आखिर कैसे वह उन तोहफों को अपने घर ले जा सकती हैं, जो उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर मिले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com