संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने (Parliament Security Breach) वाले मामले की जांच तेज हो गई है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को जांच कमिटी बनाई थी और जांच के आदेश दिए थे. इस बीच जांच में यह पता चला है कि पूरे मामले का मास्टरमाइंड ललित झा है. उसे गिरफ्तार करने के लिए SIT की दो टीमें लगी हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ललित झा ने कोलकाता में रहने वाले अपने पुराने साथी नीलाक्ष आइच को घटना का वीडियो भेजा था. ललित ने अपने साथी को उस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को भी कहा था. नीलाक्ष ने मीडिया से कहा कि उन्हें दिल्ली पुलिस की एक कॉल आई थी. वो जांच में सहयोग करने को तैयार हैं.
नीलाक्ष आइच कोलकाता में एक एनजीओ चलाते हैं. उन्होंने कहा, "हां, एक व्यक्ति ने मुझे फोन किया. उसने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से है, लेकिन इसके अलावा किसी ने मुझे फोन नहीं किया."
नीलाक्ष ने कहा, "अगर सिक्योरिटी फोर्स मुझे कॉल करती है और इस मामले को सुलझाने में मेरी मदद की जरूरत है, तो मैं ऐसा करने के लिए तैयार हूं. अगर सरकार को मेरी मदद की जरूरत है, तो मैं तैयार हूं."
सभी आरोपियों की हुई पहचान
बाकी आरोपियों की पहचान मनोरंजन डी, सागर शर्मा, नीलम आजाम और अमोल शिंदे के तौर पर हुई. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि सागर शर्मा UP के लखनऊ का रहने वाला है. डी मनोरंजन कर्नाटक के मैसुरु का निवासी है. दोनों लोकसभा के अंदर थे और उत्पात मचाते हुए पीला धुआं छोड़ा था. दोनों को बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के ऑफिस से विजिटर्स पास मिला था. संसद के बाहर पकड़ी गई नीलम आजाद हरियाणा के हिसार की है. चौथा आरोपी अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है.
पढ़े लिखे हैं सभी आरोपी
चारों आरोपी पढ़े लिखे हैं. नीलम 42 साल की है और पेशे से टीचर है, साथ ही सिविल सेवा की पढ़ाई कर रही है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि ललित झा ने सागर शर्मा, मनोरंजन डी, नीलम और अमोल शिंदे और विक्की शर्मा को बुधवार सुबह गुरुग्राम बुलाया था.
आरोपियों की कोर्ट में हुई पेशी
संसद में घुसपैठ करने वाले 4 आरोपियों को गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी. उधर, सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को 8 सुरक्षाकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. इस घटना के बाद पार्लियामेंट के अंदर और बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई. गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों की जूते उतरवाकर चेकिंग की गई. अगले आदेश तक विजिटर्स गैलरी को बंद कर दिया गया है.
ऑनलाइन हुई थी मुलाकात
दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन सभी की एक-दूसरे से मुलाकात ऑनलाइन हुई थी. सभी ने मिलकर संसद में हंगामे की साजिश रची. पुलिस का कहना है कि अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि इन सभी को आतंकी समूह ने भड़काया है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि ललित झा की तलाश में दबिश दी जा रही हैं. पकड़े गए लोगों से केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-
संसद सुरक्षा चूक मामला: मास्टरमाइंड ललित झा अब भी फरार, आखिरी लोकेशन थी नीमराणा
"उनके पिता जिद कर रहे थे..." : BJP सांसद प्रताप सिम्हा ने बताया आरोपियों को क्यों दिए विजिटर्स पास?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं