विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2020

'फिट इंडिया' में PM मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा- वाकई आपकी उम्र 55 साल है? मिला ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (गुरुवार) 'फिट इंडिया' (Fit India Dialogue) अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेता और फिटनेस गुरु मिलिंद सोमन (Milind Soman) से संवाद किया.

'फिट इंडिया' में PM मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछा- वाकई आपकी उम्र 55 साल है? मिला ये जवाब
PM नरेंद्र मोदी और मिलिंद सोमन.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज (गुरुवार) 'फिट इंडिया' (Fit India Dialogue) अभियान की पहली वर्षगांठ के अवसर पर फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अभिनेता और फिटनेस गुरु मिलिंद सोमन (Milind Soman) से संवाद किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मिलिंद से उनकी फिटनेस को लेकर मजेदार सवाल किया. पीएम ने पूछा, 'आप अपनी उम्र को लेकर कुछ भी कहें, क्या आपकी उम्र वाकई उतनी है या फिर कुछ और बात है.'

सवाल सुनते ही मिलिंद सोमन हंसने लगे और जवाब देते हुए कहा, 'बहुत से लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं वाकई 55 साल का हूं. वो आश्चर्य करते हैं कि मैं कैसे इस उम्र में 500 किलोमीटर दौड़ सकता हूं. मैं उन्हें बताता हूं कि मेरी मां 81 साल की हैं. उस उम्र तक आते-आते मैं उनकी तरह बनना चाहता हूं. मेरी मां मेरे लिए और अन्य लोगों के लिए मिसाल हैं.'

Time के प्रभावशाली लोगों की सूची में PM Modi सहित 'शाहीनबाग की दादी' भी शामिल, बॉलीवुड एक्टर बोले- रॉकस्टार...

संवाद के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी पीएम मोदी और देश की जनता के साथ अपनी फिटनेस का राज शेयर किया. विराट ने कहा, 'पहले मैंने खेल को अच्छा करने के लिए फिटनेस शुरू की, लेकिन आज अगर प्रैक्टिस मिस भी हो जाए तो इतना खराब नहीं लगता, अगर फिटनेस सेशन मिस हो जाए तो ज्यादा खराब लगता है.'

COVID-19 : PM नरेंद्र मोदी ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा- टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट जरूरी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मिलिंद सोमन, विराट कोहली के अलावा मशहूर डायटीशियन रुजुता दिवेकर और फिटनेस के प्रति जागरूक आम नागरिकों से भी संवाद किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से जारी एक बयान में कहा गया कि डिजिटल माध्यम से आयोजित इस 'फिट इंडिया' संवाद में प्रतिभागियों को फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के बारे में PM मोदी ने मार्गदर्शन दिया और अपनी फिटनेस यात्रा के अनुभव साझा किए.

VIDEO: PM मोदी ने मिलिंद सोमन से उम्र को लेकर किया सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com