विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2014

इस महीने भूटान की यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इस महीने भूटान की यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में आने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा पर इस महीने के आखिर तक पड़ोसी देश भूटान का दौरा करेंगे।

सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मोदी भूटान के दौरे पर जाएंगे और मुख्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर वहां के नेतृत्व से वार्ता करेंगे।

मोदी का दौरा भूटान के साथ भारत के संबंधों की महत्ता को दर्शाता है, जहां के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे 26 मई को मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले दक्षेस नेताओं में शामिल थे।

शपथ ग्रहण के बाद मोदी ने भूटान के नेता के साथ संक्षिप्त द्विपक्षीय बैठक की थी।

मोदी के मध्य जुलाई में ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ब्राजील की यात्रा करने की संभावना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संयुक्त राष्ट्र एक 'पुरानी कंपनी' की तरह, बदलते वक्त के साथ तालमेल बैठाने में नाकाम : एस जयशंकर
इस महीने भूटान की यात्रा पर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आज मैं भावुक हूं...स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले पीएम मोदी
Next Article
आज मैं भावुक हूं...स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com