विज्ञापन
This Article is From Dec 16, 2014

मोदी ने शरीफ से की फोन पर बात, बोले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ

मोदी ने शरीफ से की फोन पर बात, बोले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से बात की और पाकिस्तान के पेशावर के एक सैनिक स्कूल में आज हुए जघन्य आतंकवादी हमले को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने इस पड़ोसी देश के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है।

मोदी ने शरीफ के साथ अपनी बातचीत का ब्यौरा ट्विटर पर दिया। उन्होंने देश के सभी स्कूलों से अपील की है कि वे कल 'एकजुटता प्रकट करते हुए' दो मिनट का मौन रखें।

पेशावर के वरसाक रोड स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में आज भारी हथियारों से लैस अरबी भाषी तालिबान आत्मघाती हमलावर घुस गए और फिर खुद को उड़ाने से पहले अंधाधुंध गोलीबारी की।

इस निर्मम आतंकवादी हमले में कम से कम 132 बच्चों सहित 141 लोग मारे गए हैं। हमले में 130 लोग घायल भी हुए हैं।

मोदी ने ट्विटर पर कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की है। पेशावर में जघन्य आतंकी हमले पर अपनी गहरी संवेदना जताई है।'

पीएम ने एक अलग पोस्ट में कहा, 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत पाकिस्तान के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि हम दुख की घड़ी में पूरी मदद मुहैया कराने को तैयार हैं।'

प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट में कहा, 'पाकिस्तान में जघन्य हमले के मद्देनजर मैंने भारत के सभी स्कूलों से अपील की है कि वे कल एकजुटता दिखाते हुए दो मिनट का मौन रखें।'

इससे पहले दिन में इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मोदी ने इसे 'अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कृत्य' करार दिया।

मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'अपने प्रियजनों को गंवाने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। हम उनकी पीड़ा साझा करते हैं और गहरी संवेदना जताते हैं।' मोदी ने कहा, 'पेशावर के एक विद्यालय में किये गए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह अकथनीय क्रूरता का विवेकहीन कृत्य है जिसमें मनुष्यों में सबसे बेगुनाह छोटे बच्चों की उनके विद्यालय में जान गई।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com