विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2022

"गुजरात बदलाव मांग रहा है, बीजेपी से लोग तंग आ गए" : मेहसाणा में बोले AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, "असली CM यहां भूपेंद्र पटेल नहीं, सीआर पाटिल (गुजरात बीजेपी प्रमुख) हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीजेपी सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से डरती है

आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्‍होंने राज्‍य की सत्‍तारूढ़ बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, "20 दिन की परिवर्तन यात्रा में हज़ारों लोगों से मैंने बात की. गुजरात बदलाव मांग रहा है. BJP से लोग तंग आ गए हैं और उसकी बहन कांग्रेस से भी." उन्‍होंने कहा कि BJP से लोग डरते हैं क्योंकि कुछ बोल दो तो वो मारने को आते हैं. अब बीजेपी से डरने की ज़रूरत नहीं है. बीजेपी सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से डरती है.

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने कहा, "असली CM यहां भूपेंद्र पटेल नहीं, सीआर पाटिल (गुजरात बीजेपी प्रमुख) हैं.पाटिल मेरा नाम लेने से डरते हैं.केजरीवाल का नाम लिए बिना 'महाठग' बोलते हैं. सीआर पाटिल में हिम्मत है तो मेरा नाम लेकर दिखाएं. केजरीवाल महाठग है या सी आर पाटिल महाठग है?ये सी आर पाटिल मीडिया को धमकाते हैं, हिम्मत है तो केजरीवाल को धमकाकर दिखाओ."

- ये भी पढ़ें -

* "'जब हिंदुत्व पर संकट आता है, मुंह में नमक का ढेला लेकर चुप बैठ जाते हैं', BJP पर शिवसेना का प्रहार
* 'BJP के नफरत भरे भाषणों के लिए देश क्यों मांगे माफी?': पैगंबर विवाद पर तेलंगाना के मंत्री KTR
* "सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी

"कश्मीरी पंडितों के मसले पर केजरीवाल पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com