विज्ञापन
Story ProgressBack

"रायबरेली से जीतने पर वह हमें..." : राहुल गांधी के नामांकन पर वायनाड के लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha Constituency) पर 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे. जहां कुछ लोगों ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के लिए रायबरेली से चुनाव लड़ना भी गलत नहीं है, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि उनकी ओर से यह गलत था. 

Read Time: 2 mins
राहुल गांधी ने 2019 का चुनाव वायनाड से जीता था.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Constituency) से भी चुनाव लड़ने के फैसले के बाद केरल के वायनाड (Waynad) में लोगों की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वायनाड लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को चुनाव हुए थे. जहां कुछ लोगों ने कहा कि उनके लिए रायबरेली से चुनाव लड़ना भी गलत नहीं है, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि उनकी ओर से यह गलत था. 

वायनाड में एक सड़क किनारे की दुकान पर एक व्यक्ति ने कहा कि राहुल गांधी के दो सीटों से चुनाव लड़ने के फैसले में कुछ भी गलत नहीं है. "वह इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व कर रहे हैं और इसलिए इसमें कुछ भी गलत नहीं है," जबकि दूसरे ने कहा, "अगर वह दोनों सीटों से जीतते हैं, तो सबसे अधिक संभावना है कि वह वायनाड सीट खाली कर देंगे."

दूसरे ने कहा, "अगर वह ऐसा करता है, तो यह हमें अच्छा नहीं लगेगा. वैसे भी हमें इंतजार करना चाहिए." हालांकि, अनुभवी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) नेता पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि रायबरेली से चुनाव लड़ने के उनके फैसले में कुछ भी गलत नहीं है.

कुन्हालीकुट्टी ने कहा,"मामले का तथ्य यह है कि हमने (आईयूएमएल) कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से अनुरोध किया कि राहुल को वायनाड के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ना चाहिए. क्या पीएम मोदी ने अतीत में दो सीटों से चुनाव नहीं लड़ा था? हमें लगता है कि इस फैसले से इंडिया गठबंधन को बढ़ावा मिलेगा."

राहुल गांधी ने 2019 का चुनाव वायनाड से जीता था लेकिन वह उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हार गए थे. इस बार वायनाड में उनका मुकाबला सीपीआई नेता एनी राज और राज्य बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन से था. 

यह भी पढ़ें : 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पीएम के संसदीय क्षेत्र में 25 मई को कांग्रेस के लिए रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी
"रायबरेली से जीतने पर वह हमें..." : राहुल गांधी के नामांकन पर वायनाड के लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
दिल्‍ली पुलिस ने CM आवास से बिभव कुमार को किया गिरफ्तार, स्‍वाति मालीवाल पर हमले का है आरोप
Next Article
दिल्‍ली पुलिस ने CM आवास से बिभव कुमार को किया गिरफ्तार, स्‍वाति मालीवाल पर हमले का है आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;