लोकसभा और राज्यसभा में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन था और एक बार फिर विपक्ष के हंगामें के कारण दोनों ही सदनों की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि बीते दो दिनों में लगातार विपक्ष के हंगामें के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित किया जा चुका है. सोमवार और बुधवार दोनों ही दिन विपक्ष के हंगामें के कारण संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. लोकसभा को पहले दोपहर 12 बजे और राज्यसभा को सुबह 11.30 बजे तक स्थगित किया गया था लेकिन उसके बाद दोनों ही सदनों को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया था.
HIGHLIGHTS :
लोकसभा की कार्यवाही भी 29 नवंबर तक हुई स्थगित
राज्यसभा के साथ-साथ लोकसभा की कार्यवाही को भी विपक्ष के हंगामें के बाद 29 नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
29 नवंबर तक स्थगित हुई राज्यसभा की कार्यवाही
राज्यसभा में विपक्षी सांसदों की लगातार नारेबाजी के बीच सदन के अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा, "यह सदन सिर्फ बहस का सदन नहीं है. संसदीय विवाद हमारे लोकतंत्र को कमजोर करता है". इसके साथ ही सदन की कार्यवाही को 29 नवंबर को सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई राज्यसभा
लोकसभा के बाद राज्यसभा को भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा
विपक्ष के हंगामें के बाद लोकसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए किया गया स्थगित.
प्रियंका गांधी ने सांसद की शपथ ली
सदन में आज की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही सबसे पहले प्रियंका गांधी ने सांसद पद की शपथ ग्रहण की.