विज्ञापन

मैं 5 लाख रोज बांटता हूं, अब तक 280 करोड़ बांट चुका... पप्पू यादव के ये क्या 'वाइल्ड फायर' खुलासे

पप्पू यादव पूर्णिया और मधेपुरा संसदीय सीट से कई बार सांसद रह चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें पूर्णिया से निर्दलीय जीत मिली है. एक दौर में उनकी बाहुबली वाली छवि रही थी. माकपा विधायक अजित सरकार हत्याकांड में लगभग एक दशक तक पप्पू यादव को जेल में रहना पड़ा था. हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें बरी कर दिया था.

मैं 5 लाख रोज बांटता हूं, अब तक 280 करोड़ बांट चुका... पप्पू यादव के ये क्या 'वाइल्ड फायर' खुलासे
नई दिल्ली:

अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चाओं में रहने वाले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया है. पप्पू यादव ने बातों ही बातों में दावा किया कि अपने 40 साल के राजनीतिक जीवन में वो 280 करोड़ रुपये बांट चुके हैं. पप्पू यादव से जब पूछा गया कि आपने दावा किया है कि 40 साल में 280 करोड़ रुपये बांट चुके हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए यादव ने कहा कि आप कम बोल रहे हैं. हर दिन का 5 लाख रुपया आप जोड़ लीजिए. जब उनसे पूछा गया कि आप इतना पैसा लाते कहा से हैं? पप्पू यादव ने जवाब दिया... 

लूट कर लाते हैं बांट देते हैं.  बात को फिर संभालते हुए निर्दलीय सांसद ने कहा कि हमारे रिश्तेदारों के पास बहुत पैसे हैं. अमेरिका में मेरी बुआ के पास 100 कॉलेज है. फर्रुखाबाद में मेरी बहन के पास काफी पैसे हैं. घर परिवार दोस्त सभी लोग मदद करते हैं. 

निर्दलीय सांसद पप्पू यादव

Latest and Breaking News on NDTV

कई बार विवादों में रहे हैं पप्पू यादव
हाल ही में पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही थी हालांकि जांच के बाद मामला उल्टा सामने आया था. पुलिस ने दावा किया था कि उनके  सहयोगी ने ही लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बनकर उन्हें धमकी दी थी. भोजपुर से धमकी वाला वीडियो मेसेज भेजने वाले रामबाबू को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की, तो उसने सारा सच उगल दिया. एसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है. वह पप्पू यादव का ही समर्थक है. वह उनकी जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता रह चुका है.  

लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर भी दिया था बयान
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून इजाजत देता है, तो वह 24 घंटे के अंदर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को खत्म कर देंगे. 

24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का पूरा नेटवर्क कर दूंगा खत्‍म
पप्‍पू यादव ने ओपन चैलेंज करते हुए कहा था, "जेल में बैठा एक अपराधी सरकार को चुनौती दे रहा है और लोगों की हत्या कर रहा है और हर कोई मूकदर्शक बना हुआ है. बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला और करणी सेना के प्रमुख की हत्या में शामिल था और अब वह एक उद्योगपति सह राजनेता की हत्या में शामिल है. अगर कानून इजाजत देता है तो मैं 24 घंटे के अंदर इस घटिया अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा."

ये भी पढ़ें-: 

कोसी क्षेत्र का विकास, सहरसा में रेलमंडल... लोकसभा में पप्पू यादव ने उठाई कई मांगें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com