विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

लॉ फर्म में छापेमारी : ग्रेटर कैलाश की सफेद कोठी से मिले 13 करोड़ 56 लाख

लॉ फर्म में छापेमारी : ग्रेटर कैलाश की सफेद कोठी से मिले 13 करोड़ 56 लाख
बैगों में मिले नोट.................
नई दिल्ली: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की सफेद कोठी में बड़े पैमाने पर काला धन रखने का आरोप है. शनिवार देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यहां छापा मारकर 13 करोड़ 56 लाख रुपये बरामद किए, जिसमें 2 करोड़ 61 लाख के 2000 के नए नोट हैं.

क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक, उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि इस इमारत की पहली मंजिल में रुपयों को रखने के लिए एक गोदाम बनाया गया है और उसमें करोड़ों रुपये रखे हैं. सूचना पर जब छापेमारी की गई तो 13 करोड़ 56 लाख रुपए कई अलमारियों और नीचे पड़े बैग में रखे थे. इनमें से 2 करोड़ 61 लाख रुपये के 2000 -2000 के नए नोट हैं.

रुपयों को गिनने के लिए गोदाम में बाकायदा रुपये गिनने की मशीन भी रखी गई है. यह पूरा दफ्तर टी एंड टी लॉ फर्म का है, जिसके मालिक जाने-माने वकील रोहित टंडन हैं. पुलिस के मुताबिक, रोहित टंडन की नेताओं, कारोबारियों और   बड़े अफसरों में अच्छी जान पहचान है. 2 महीने पहले भी आयकर विभाग ने जब उनके यहां छापेमारी की थी तो रोहित ने 125 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा किया था.

अब इस नए मामले में क्राइम ब्रांच ने रोहित के कई और ठिकानों पर भी छापेमारी की है और मामले की जांच ईडी और आयकर विभाग को सौंप दी है.

पुलिस के मुताबिक, हो सकता है कि रोहित कमीशन बेस पर लोगों से पैसा लेकर उनको नई करेंसी दे रहा हो. इसमें कुछ लोग बैंक के भी मिले हों हालांकि यह तभी साफ हो पाएगा जब रोहित टंडन खुद सामने आएगा. जिस दफ्तर से पैसा बरामद हुआ उसकी निगरानी के लिए दफ्तर के बाहर एक गार्ड था, लेकिन इमारत के चारों तरफ 7 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं और इमारत की बाउंडरी बॉल पर कटीले तार लगे हैं.
 
white house

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, साउथ दिल्‍ली, ग्रेटर कैलाश-1, आयकर विभाग, टी एंड टी लॉ फर्म, Delhi Police, South Delhi, Greater Kailash-1, Income Tax, T & T Law Firm, Note Ban, नोटबंदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com