
- शशि थरूर को कांग्रेस संसद में बोलने का मौका देगी या नहीं, ये बड़ा सवाल
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार की कांग्रेस सांसद थरूर ने की है तारीफ
- केरल सांसद शशि थरूर का नाम कांग्रेस की लिस्ट में नहीं बताया जा रहा है
कांग्रेस के असंतुष्ट नेता शशि थरूर को क्या पार्टी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लोकसभा में आज होने वाली बहस में बोलने का मौका देगी, इसकी संभावना नहीं है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर को ऑपरेशन सिंदूर पर होने वाली बहस में अपनी तरफ से बोलने का मौका नहीं देने जा रही है. लेकिन सदन का पीठासीन अध्यक्ष शशि थरूर को बोलने का मौका दे सकते हैं, क्योंकि वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद सर्वदलीय सांसदों के एक ग्रुप की नुमाइंदगी करते हुए कई देशों के दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कदम का समर्थन किया था. हालांकि, शशि थरूर को मिलने वाला समय कांग्रेस के समय में से काटा नहीं जाएगा.
संसद शुरू होते ही शशि थरूर से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो सवालों को टालकर आगे बढ़कर निकल गए. ऐसे में उन्होंने सस्पेंस पर कुछ नहीं कहा. थरूर को लेकर जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बात रखने का अधिकार है.
ऑपरेशन सिन्दूर पर लोकसभा में कांग्रेस की तरफ से बोलने वाले वक्ताओं की लिस्ट आ गई है. इसमें राहुल गांधी, गौरव गोगोई , प्रियंका गांधी, दीपेंद्र हुड्डा, परिणीति शिंदे , शफी परमबिल, मणिकम टैगोर, राजा बराड़ शामिल हैं. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में भाग लेने के लिए पार्टी ने शशि थरूर से संपर्क किया लेकिन उन्होंने स्वेच्छा से मना कर दिया.
थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार के कूटनीतिक मिशन पर जोरदार तरीके से अमेरिका समेत कई देशों में अपनी बातें रखी थीं. थरूर ने कहा था कि भारत सरकार की ऐसे आतंकी हमलों के जवाब में तुरंत कार्रवाई की नीति सराहनीय है. थरूर के ऐसे बयानों को लेकर उनकी पार्टी नेता जयराम रमेश और उदित राज से जुबानी जंग भी चली थी.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में केरल कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए थे. थरूर केरल में पीएम मोदी के दौरे के वक्त भी उनके स्वागत में पहुंचे थे. उनके बयानों और ऐसे कदमों को लेकर कांग्रेस में गहरी नाराजगी देखी जा रही है. हालांकि पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया है.
गौरतलब है कि लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की महाबहस की शुरुआत होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा की शुरुआत करेंगे. कांग्रेस के भी बड़े नेता इसमें हिस्सा लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं