विज्ञापन
This Article is From May 20, 2020

ट्रेनी IPS का फर्जी ID बना रिश्‍तेदारों से रकम मांगने के आरोप में युवक गिरफ्तार, कोरोना महामारी के चलते परोल पर हुआ था रिहा

हाल ही में कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद अपराधियों को पैरोल पर रिहा किया है. इसी के तहत यह अपराधी कुछ दिन पूर्व परोल पर रिहा होकर जेल से बाहर आया था. गिरफ्तार आरोपी 12वीं कक्षा तक पढ़ा है.उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

ट्रेनी IPS का फर्जी ID बना रिश्‍तेदारों से रकम मांगने के आरोप में युवक गिरफ्तार, कोरोना महामारी के चलते परोल पर हुआ था रिहा
ट्रेनी IPS का फेक आईडी बना रकम मांगने वाले को पुलिसक ने गिरफ्तार किया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नोएडा:

प्रशिक्षु IPS अधिकारी का फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों और रिश्तेदारों से उनके नाम पर पेटीएम वॉलेट के माध्यम से पैसे मांगने के आरोप में थाना जारचा पुलिस ने एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया है.यह व्यक्ति इससे पूर्व भी दर्जनों आईपीएस, आईआरएस, आईएएस अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांग चुका है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जारचा पुलिस ने सूचना के आधार पर भाटी कॉलोनी निवासी रवि सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया जो मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है.

उन्होंने बताया कि आरोपी ने जनपद गौतम बुद्ध नगर में तैनात प्रशिक्षु IPS अधिकारी राहुल भाटी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, उनके रिश्तेदारों और जानकारों से उनके नाम पर पेटीएम वॉलेट के माध्यम से रुपयों की मांग की थी. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि उसने आईपीएस राहुल भाटी के अलावा आईआरएस अंकुर भाटी और आईएस अनुज प्रताप सिंह तथा लोकसेवक आशीष चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर, उनके परिजनों और दोस्तों से भी पैसों की मांग की थी. पुलिस को यह भी पता चला है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में तैनात आईपीएस अधिकारी रोहित राजवीर सिंह और आईआरएस अधिकारी साक्षी अग्रवाल की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर इस व्‍यक्ति ने उनके जानकारों से उनके नाम पर पैसे ठगे थे. अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने आईपीएस अभिनय विश्वकर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से 56 हजार रुपये की ठगी की थी.इस मामले में थाना सूरजपुर से वह जेल गया था.

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने जेलों में बंद अपराधियों को पैरोल पर रिहा किया है. इसी के तहत यह अपराधी कुछ दिन पूर्व परोल पर रिहा होकर जेल से बाहर आया था. गिरफ्तार आरोपी 12वीं कक्षा तक पढ़ा है.उसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने दर्जनों अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके नाम पर उनके परिचितों और दोस्तों से मोटी रकम वसूलने की बात स्वीकार की है. अधिकारी ने बताया कि यह अपराधी अधिकारियों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके दोस्तों, परिचितों और रिश्तेदारों को फेसबुक के माध्यम से संदेश देता है कि उन्हें कुछ पैसों की जरूरत है.वह जल्द पैसे लौटा देंगे. यह व्यक्ति पेटीएम वॉलेट में उनसे पैसे मंगवाकर ठगी करता था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com