
सांकेतिक तस्वीर
चंबा:
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के दुग्नाला क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी बस के खाई में गिरने की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 43 अन्य जख्मी हो गए। बस में 44 लोग सवार थे।
मृतक की पहचान मेहली गांव निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई है। उसकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। वहीं, 35 अन्य घायलों को तांडा (कांगड़ा) के डॉ. आरपी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
चार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि आठ मामूली रूप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज सिंहुता के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
इस बीच, चंबा के उपायुक्त सुदेश मोख्ता ने कहा कि भट्टियात उपमंडल के अधिकारी राहत और बचाव अभियान की निगरानी करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि 1.02 लाख रुपये की फौरी राहत मृतक के रिश्तेदार और घायलों को मुहैया कराई गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
मृतक की पहचान मेहली गांव निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई है। उसकी अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई थी। वहीं, 35 अन्य घायलों को तांडा (कांगड़ा) के डॉ. आरपी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
चार घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जबकि आठ मामूली रूप से जख्मी हुए हैं जिनका इलाज सिंहुता के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
इस बीच, चंबा के उपायुक्त सुदेश मोख्ता ने कहा कि भट्टियात उपमंडल के अधिकारी राहत और बचाव अभियान की निगरानी करने के लिए तुरंत मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने कहा कि 1.02 लाख रुपये की फौरी राहत मृतक के रिश्तेदार और घायलों को मुहैया कराई गई है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं