विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2016

दयाशंकर की फालतू चुनौती के लिए वक्त नहीं : मायावती

दयाशंकर की फालतू चुनौती के लिए वक्त नहीं : मायावती
बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें अपशब्द कहने वाले दयाशंकर सिंह द्वारा दी गई चुनौती पर प्रतिक्रिया में कहा कि 'दयाशंकर की फालतू चुनौती के लिए मेरे पास वक्त नहीं है.'

उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर रविवार की सुबह मऊ की जेल से छूटकर सीधा लखनऊ पहुंचे थे और अपनी पत्नी स्वाति सिंह के साथ राजधानी के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में सीधा बसपा प्रमुख मायावती को खुली चुनौती देते हुए कहा था, "सूबे में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. अगर हिम्मत है तो मायावती किसी भी सामान्य सीट से मेरी पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं. स्वाति निर्दलीय चुनाव जीतकर दिखाएंगी और मायावती को अपनी औकात पता लग जाएगी."

उल्लेखनीय है कि राजनीति में गाली-गलौज वाली भाषा के प्रयोग के प्रणेता और पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तारी से पहले जब गुप्तवास में थे, तो उनकी पत्नी ने मायावती के अपमान का बदला लेने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. उनके समर्थकों ने पोस्टर तैयार करवाया था, जिसमें स्वाति को 'दुर्गा' और मायावती को 'शूर्पणखा' का रूप दे दिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मायावती, दयाशंकर सिंह, बीएसपी प्रमुख, आपत्तिजनक टिप्पणी, चुनौती, Mayawati, Dayashankar Singh, BSP Supremo, Objectionable Comments, Challenge
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com