विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2024

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच फ्लाइट में इस बारे में हुई थी बातचीत

फ्लाइट में नीतीश कुमार ने पहल करते हुए तेजस्वी से बात करना शुरू किया और अपनी वोट वाली उंगली दिखाई. इसके बाद उन्होंने तेजस्वी से भी अपनी उंगली दिखाने के लिए कहा.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच फ्लाइट में इस बारे में हुई थी बातचीत
बुधवार को नीतीश और तेजस्वी एक ही फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे.
नई दिल्ली:

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बुधवार को पटना से एक साथ दिल्ली पहुंचे थे. इसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. फ्लाइट के अंदर दोनों एक साथ बैठे हुए भी दिखाईओ दिए थे लेकिन सब यही जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों नेताओं के बीच फ्लाइट में क्या बात हुई?

दरअसल, फ्लाइट के पटना से उड़ने के बीस मिनट बाद नीतीश कुमार पीछे मुड़कर तेजस्वी को अपनी उंगली दिखाते हैं, जिसमें वोट देने का निशान है. इसके बाद वह तेजस्वी से भी अपनी उंगली दिखाने के लिए कहते हैं. इसके बाद बिजनेस क्लास में सफर रहे अब रिटायर्ड आईएएस अधिकारी शिशिर सिन्हा, नीतीश की साथ वाली जगह बैठी महिला यात्री को पीछे जाने का आग्रह करते हैं, ताकि तेजस्वी आगे आ सकें और नीतीश को गर्दन घुमाकर बात न करनी पड़े. 

इसके बाद दिल्ली तक दोनों साथ बैठे रहे लेकिन दोनों के बीच असल में क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी केवल दोनों नेताओं को ही है. हालांकि, इस दौरान नीतीश ने तेजस्वी से यह जरूर पूछा था कि अब उनकी कमर का दर्द कैसा है. 

भारत के चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए ने 543 सदस्यीय संसद में 294 सीटें हासिल कीं - जो बहुमत के आंकड़े 272 से 22 अधिक हैं, जबकि विपक्षी गुट ने 234 सीटें जीतीं, जो बहुमत से 38 सीटें कम हैं.

ऐसे में एनडीए के सहयोगी टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार के पास सत्ता के दरवाजे की चाबी है. वैसे तो दोनों ही पार्टियों ने बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विपक्षी दलों के नेता भी उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : 

पटना से फ्लाइट में दिल्ली साथ आए नीतीश और तेजस्वी, देखिए तस्वीरें

रास्ते अलग, लेकिन प्लेन एक! देखिए जब पटना से साथ दिल्ली उड़े तेजस्वी और नीतीश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com