नई दिल्ली:
सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने तंज कसा और कहा कि अब नीतीश कुमार अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज कर देंगे. वहीं, दिल्ली को नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी ब्रिज फिलहाल टोल टैक्स से फ़्री रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को मिल रही राहत बरकरार रखी है. इधर, दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास पर मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस चार्जशीट का मूड बना चुकी है. उधर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान पहुंचते ही मुझे सीधा जेल ले जाया जाएगा, लेकिन यह मैं पाकिस्तान की अवाम के लिए कर रहा हूं, आने वाली पीढ़ियों के लिए कुर्बानी दे रहा हूं. वहीं, संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और बॉक्स ऑफिस की सरताज बन चुकी है. 'संजू' ने 14 दिन के अंदार 289.83 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है.
नीतीश-शाह डिनर पर तेजस्वी का तंज : अब गिरिराज के साथ मिलकर साम्प्रदायिकता से लड़ेंगे 'चाचा'
बिहार में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात ने राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हमला बोलने का एक और मौका दे दिया. पिछले कई महीनों से बिहार एनडीए में चल रही खींचतान के बीच सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने तंज कसा और कहा कि अब नीतीश कुमार अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज कर देंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR वालों को दी बड़ी राहत, DND फिलहाल रहेगा टोल टैक्स फ्री
दिल्ली को नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी ब्रिज फिलहाल टोल टैक्स से फ़्री रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को मिल रही राहत बरकरार रखी है. कोर्ट ने कंपनी को कहा कि इस मामले में इनकम टैक्स ने भी अर्जी दाखिल की है और टोल कंपनी उसकी अर्जी पर जवाब दाखिल करे. इनकम टैक्स ने कहा है कि कंपनी टैक्स नहीं दे रही है, जबकि उनके ऊपर टैक्स बकाया है. वहीं कंपनी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद हम टोल वसूल नहीं कर पा रहे है. सुप्रीम कोर्ट अब 21 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा.
CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक्शन लेने को दिल्ली पुलिस तैयार, चार्जशीट के लिए बस LG की हामी का इंतजार
मुख्य सचिव से मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास पर मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस चार्जशीट का मूड बना चुकी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सीएम और डिप्टी सीएम के खिालफ कुछ ही दिनों में चार्जशीट दायर कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया पर साज़िश के आरोप के तहत चार्जशीट दायर होगी.
पाकिस्तान लौटते वक्त बोले नवाज़ शरीफ - मुझे जेल ले जाएंगे, लेकिन कुर्बानी दे रहा हूं : पढ़ें, और क्या-क्या बोले पूर्व PM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ आज पाकिस्तान लौटने वाले हैं. लंदन में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने के मामले में नवाज़ शरीफ़ को 10 साल तो उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सज़ा सुनाई गई है. ऐसे में दोनों के लौटते ही एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है. इसके लिए हेलिकाप्टर भी तैयार रखे गए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर हवाई मार्ग से रावलपिंडी की आदियाला जेल ले जाया जाएगा.
Sanju Box Office Collection Day 14: 'संजू' तीसरा शतक जमाने के करीब, 300 करोड़ के क्लब में रणबीर कपूर की होगी पहली फिल्म
संजू (Sanju)' रणबीर कपूर की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रणबीर कपूर के लिए 'संजू' में संजय दत्त बनना लकी रहा और राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि उन्हें जनता की नब्ज पकड़ना आता है. तभी तो संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, और बॉक्स ऑफिस की सरताज बन चुकी है. 'संजू' ने 14 दिन के अंदार 289.83 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है.
VIDEO: जम्मू-कश्मीर: CRPF के काफिले पर पर आतंकी हमला, जवान शहीद
नीतीश-शाह डिनर पर तेजस्वी का तंज : अब गिरिराज के साथ मिलकर साम्प्रदायिकता से लड़ेंगे 'चाचा'
बिहार में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात ने राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हमला बोलने का एक और मौका दे दिया. पिछले कई महीनों से बिहार एनडीए में चल रही खींचतान के बीच सीएम नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने तंज कसा और कहा कि अब नीतीश कुमार अपने पसंदीदा साथी गिरिराज सिंह के साथ मिलकर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई तेज कर देंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR वालों को दी बड़ी राहत, DND फिलहाल रहेगा टोल टैक्स फ्री
दिल्ली को नोएडा को जोड़ने वाला डीएनडी ब्रिज फिलहाल टोल टैक्स से फ़्री रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को मिल रही राहत बरकरार रखी है. कोर्ट ने कंपनी को कहा कि इस मामले में इनकम टैक्स ने भी अर्जी दाखिल की है और टोल कंपनी उसकी अर्जी पर जवाब दाखिल करे. इनकम टैक्स ने कहा है कि कंपनी टैक्स नहीं दे रही है, जबकि उनके ऊपर टैक्स बकाया है. वहीं कंपनी ने कहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद हम टोल वसूल नहीं कर पा रहे है. सुप्रीम कोर्ट अब 21 अगस्त को मामले की सुनवाई करेगा.
CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एक्शन लेने को दिल्ली पुलिस तैयार, चार्जशीट के लिए बस LG की हामी का इंतजार
मुख्य सचिव से मारपीट मामला: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम आवास पर मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस चार्जशीट का मूड बना चुकी है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस सीएम और डिप्टी सीएम के खिालफ कुछ ही दिनों में चार्जशीट दायर कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया पर साज़िश के आरोप के तहत चार्जशीट दायर होगी.
पाकिस्तान लौटते वक्त बोले नवाज़ शरीफ - मुझे जेल ले जाएंगे, लेकिन कुर्बानी दे रहा हूं : पढ़ें, और क्या-क्या बोले पूर्व PM
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ आज पाकिस्तान लौटने वाले हैं. लंदन में अवैध तरीके से संपत्ति खरीदने के मामले में नवाज़ शरीफ़ को 10 साल तो उनकी बेटी मरियम को 7 साल की सज़ा सुनाई गई है. ऐसे में दोनों के लौटते ही एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है. इसके लिए हेलिकाप्टर भी तैयार रखे गए हैं. दोनों को गिरफ्तार कर हवाई मार्ग से रावलपिंडी की आदियाला जेल ले जाया जाएगा.
Sanju Box Office Collection Day 14: 'संजू' तीसरा शतक जमाने के करीब, 300 करोड़ के क्लब में रणबीर कपूर की होगी पहली फिल्म
संजू (Sanju)' रणबीर कपूर की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रणबीर कपूर के लिए 'संजू' में संजय दत्त बनना लकी रहा और राजकुमार हिरानी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि उन्हें जनता की नब्ज पकड़ना आता है. तभी तो संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है, और बॉक्स ऑफिस की सरताज बन चुकी है. 'संजू' ने 14 दिन के अंदार 289.83 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है.
VIDEO: जम्मू-कश्मीर: CRPF के काफिले पर पर आतंकी हमला, जवान शहीद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं