विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

मुंबई में जुलूस पर पथराव के बाद एक्शन में पुलिस, अवैध अतिक्रमण पर चलाया जा रहा बुलडोजर

Mira Road Clash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सोमवार रात एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राज्य में "कानून-व्यवस्था (Maharashtra Law And Order) को बाधित करने की कोशिश करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी."

मुंबई में जुलूस पर पथराव के बाद एक्शन में पुलिस, अवैध अतिक्रमण पर चलाया जा रहा बुलडोजर
मुंबई में अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन.
नई दिल्ली:

मुंबई के मीरा रोड पर एक जुलूस के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियों संग सख्ती से निपट रही है. जुलूस पर पत्थर बरसाने वालों के अवैध निर्माण पर अब प्रशासन का बुलडोजर (Mumabi Bulldozer Action) चल रहा है.  पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी के बीच प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. दरअसल सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर कार्यक्रम से पहले और बाद में मीरा रोड पर हिंसा की जानकारी सामने आई. पुलिस का कहना है कि इलाके में 15 अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. यूपी सरकार की तर्ज पर मुंबई में भी प्रशासन अवैध निर्माण पर सख्त एक्शन ले रहा है.

ये भी पढ़ें-रामलला के दर्शन के लिए क्या है टाइमिंग? क्या बाहर से खरीदकर चढ़ा सकेंगे प्रसाद? जानें आपके हर सवालों के जवाब

शोभा यात्रा में पथराव और तोड़फोड़

मुंबई के मीरा रोड के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, इनमें दो गुट एक दूसरे पर पत्थर बरसाते दिख रहे हैं. ये वीडियो रविवार शाम और सोमवार को हुई घटनाओं के बताए जा रहे हैं. दरअसल अयोध्या में कार्यक्रम को देखते हुए मीरा रोड से नया नगर इलाके में शोभा यात्रा निकाली जा रही थीं,  इसी दौरान वहां अचानक झड़प हो गई. पुलिस का कहना है कि जुलूस में भगवा झंडे लगी कारों और बाइकों पर भीड़ ने पथराव किया, इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए. भीड़ ने पत्थरों और लाठियों से कारों में तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद आरोपियों पर एक्शन लेते हुए उनके अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इस मामले में सोमवार रात तक पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया. 

हिंसा में शामिल 13 आरोपी हिरासत में

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सोमवार रात को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राज्य में "कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति" को कड़ी सजा दी जाएगी. मीरा-भायंदर के नया नगर इलाके में हुई घटना की पूरी जानकारी रात ही ली गई. वह सोमवार सुबह 3.30 बजे तक मीरा-भायंदर पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दिया गया है. इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य आरोपियों की पहचान शुरू कर दी गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी, ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. 

"दो समुदायों के बीच बहस के बाद बिगड़े हालात"

पुलिस कमिश्नर जयंत बाजबाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हिंसा रविवार रात 11 बजे शुरू हुई. उस समय तीन-चार वाहनों पर सवार कुछ लोग नारे लगा रहे थे. इस बीच दूसरे समुदाय के साथ उनकी बहस शुरू हो गई.  न्यूज एजेंसी पीटीआई उनके हवाले से कहा कि हालात बिगड़ते देख पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. स्थिति को नियंत्रण कर एक फ्लैग मार्च भी निकाला गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अयोध्‍या में ढहने की कगार पर है मुगलकाल में बना यह राममंदिर, कब होगा जीर्णोद्धार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com