मुबंई के उपनगरीय सांता क्रूज में आज सात-मंजिला एक इमारत ढहने से एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने एनडीटीवी को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं।
बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने कहा कि ग्रैंड हयात होटल के नजदीक यशवंत नगर में शुक्रवार दोपहर को यह इमारत एक चॉल पर गिर गई।
इमारत में मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है और उनकी मदद के लिए दमकल की सात गाड़ियों और दो एंबुलेंस तथा एनडीआरएफ की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। मलबे में फंसे तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह इमारत बेहद जर्जर हालत में थी और इस कारण से साल 2007 में इसे खाली करा लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं