तिरूवनंतपुरम/नई दिल्ली:
केरल में मानसून अनुमानित समय से तीन दिन पहले ही रविवार को पहुंच गया। राज्य के मध्य एवं दक्षिणी जिलों में शनिवार रात से भारी बारिश जारी रहने की खबर है। दिल्ली में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "आज 29 मई को दक्षिणी-पश्चिमी मानसून ने तीन दिन पहले ही केरल में दस्तक दे दी। सामान्यत: इसके एक जून तक आने की संभावना थी।" विज्ञप्ति के अनुसार दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर वायु के उच्च चक्रवातीय दबाव के कारण तटीय राज्य केरल में इस समय मानसून आ पहुंचा है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया, "मानसून तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग तथा दक्षिणी अंडमान सागर में भी समय से पहले पहुंचा है।" उन्होंने कहा, "केरल के पर्यटन स्थल कुमाराकोम में सबसे अधिक 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।" मौसम विभाग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के समय से पूर्व आने की अनुकूल परिस्थितियां हैं। अगले दो से तीन दिनों में अरब सागर के कुछ हिस्सों, केरल के शेष भाग, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग तथा अंडमान सागर एवं कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी मानसून के समय से पहले पहुंचने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि मौसम विज्ञान विभाग मानसून की भविष्यवाणी के लिए वर्ष 2005 से स्वदेश में विकसित सांख्यिकी मॉडल का केरल पर प्रयोग कर रहा है। इस मॉडल पर आधारित भविष्यवाणी पिछले छह वर्षो के दौरान सही रही है। विभाग ने भविष्यवाणी की है कि इस वर्ष मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। लगभग 98 फीसदी तक बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली में मानसून 29 जून तक पहुंचेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मानसून