
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस का टीका और दवा की खोज करने के लिये साइंस और टेक्नोलॉजी की से जुड़े सभी सरकारी विभागों के विशेषज्ञों की मौजूदगी में एक हाइलेवल टास्क फोर्स का गठन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को नियमित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुये बताया कि नीति आयोग के सदस्य और सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकर, टास्कफोर्स के सह अध्यक्ष होंगे. यह टास्कफोर्स कोरोना वायरस की वैक्सीन और दवा की खोज में अलग अलग मार्चों पर काम कर रहे गुप्स को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगा.
अग्रवाल ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के वैक्सीन और दवा के टेस्टिंग के मोर्चे पर काम करने के लिए स्वास्थ्य और विज्ञान एवं प्रौद्येगिकी मंत्रालय सहित अन्य संबंधित विभागों के विशेषज्ञ कार्यबल में सहभागिता करेंगे.'' उन्होंने बताया कि कोरोना का टीका और दवा की खोज के अभियान में डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी को केंद्रीय समन्वय एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है. टास्कफोर्स में आयुष, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, औषधि नियंत्रक, स्वास्थ्य एवं सेवा महानिदेशक के अलावा वैज्ञानिक शोध से संबद्ध अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.
अग्रवाल ने बताया कि टास्कफोर्स कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिये उद्योग जगत सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किये जा रही कोशिशों को रफ्तार देने में मददगार साबित होगा. इसका मुख्य काम, कोरोना का टीका और दवा की खोज में लगे समूहों के बीच सामंजस्य कायम कर इन्हें सरकार के लेवल पर हर संभव सहायता मुहैया कराने में मदद करना है ताकि मिशन जल्द से जल्द पूरा हो सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं