पीयूष गोयल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को सदन में कहा कि प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय मंत्रियों को अपने जवाब संक्षिप्त रखने चाहिए, ताकि अन्य सदस्यों को भी प्रश्न पूछने का अवसर मिल सके।
मुलायम ने लंबे जवाब पर जताई आपत्ति
दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को जब ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल तापीय विद्युत संयंत्रों में पानी की कमी से संबंधित प्रश्न का उत्तर विस्तार से दे रहे थे तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लंबे जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान जवाब 'हां' या 'नहीं' में होने चाहिए और छोटे होने चाहिए।
'लंबे-लंबे जवाबों से सदन में कुछ ही प्रश्न उठ पाते हैं'
इस बात से सहमति जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंत्री पीयूष गोयल से कहा, "आप युवा और ऊर्जावान हैं, अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आपको संक्षिप्त उत्तर देने चाहिए..." मुलायम सिंह यादव का कहना था कि पहले लोकसभा में प्रश्नकाल में 15 से 16 प्रश्नों तक के उत्तर दे दिए जाते थे, लेकिन अब मंत्रियों के लंबे-लंबे जवाबों की वजह से कुछ ही प्रश्न उठ पाते हैं।
मुलायम ने लंबे जवाब पर जताई आपत्ति
दरअसल, लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को जब ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल तापीय विद्युत संयंत्रों में पानी की कमी से संबंधित प्रश्न का उत्तर विस्तार से दे रहे थे तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लंबे जवाब पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रश्नकाल के दौरान जवाब 'हां' या 'नहीं' में होने चाहिए और छोटे होने चाहिए।
'लंबे-लंबे जवाबों से सदन में कुछ ही प्रश्न उठ पाते हैं'
इस बात से सहमति जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मंत्री पीयूष गोयल से कहा, "आप युवा और ऊर्जावान हैं, अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन आपको संक्षिप्त उत्तर देने चाहिए..." मुलायम सिंह यादव का कहना था कि पहले लोकसभा में प्रश्नकाल में 15 से 16 प्रश्नों तक के उत्तर दे दिए जाते थे, लेकिन अब मंत्रियों के लंबे-लंबे जवाबों की वजह से कुछ ही प्रश्न उठ पाते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुमित्रा महाजन, लोकसभा का प्रश्नकाल, पीयूष गोयल, मुलायम सिंह यादव, Sumitra Mahajan, Question Hour In Lok Sabha, Piyush Goyal, Mulayam Singh Yadav, लोकसभा स्पीकर, Lok Sabha Speaker