विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

फिल्म सिटी में फायरिंग, अमिताभ बोले - सिर्फ 20 फीट की दूरी पर हुआ गैंगवार शूटआउट

फिल्म सिटी में फायरिंग, अमिताभ बोले - सिर्फ 20 फीट की दूरी पर हुआ गैंगवार शूटआउट
मुंबई: मुंबई में फिल्म सिटी के गेट नं- 2 के पास अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी, यहां 3 राउंड गोलीबारी हुई। कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है वह यहां सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है।

राजू शिंदे नाम के इस व्यक्ति को घटना के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार उसके पेट और हाथ में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारी है। कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया गया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए।

इस घटना की तस्दीक करते हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके कितने करीब यह घटना हुई है।
  फिल्म अभिनेता आलोक नाथ ने भी इस घटना के बाद ट्वीट किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, फिल्म सिटी, गोली, सिक्योरिटी एजेंसी, Amitabh Bachchan, Alok Nath, Film City, Mumbai