
महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर में एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घटना संभाजीनगर के बीडकिन पुलिस थाने की बताई जा रही है. जिस महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई है वो उस समय ड्यूटी पर थी. पुलिस ने फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस ने आरोपी महिला जिसकी पहचान रजिया रियाज शेख के रूप में हुई है, के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से रजिया ने महिला पुलिसकर्मी के कपड़े पकड़े हुए हैं. महिला पुलिस ने भी आरोपी रजिया को पकड़ा हुआ है. इस दौरान दोनों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो रही है. इस धक्का-मुक्की के बीच वहां मौजूद कई अन्य लोगों ने आरोपी महिला को महिला पुलिसकर्मी की कमीज छोड़ने को भी कहा लेकिन आरोपी महिला ने महिला पुलिस को नहीं छोड़ा और दोनों के बीच धक्का मुक्की जारी रही. महिला पुलिस और आरोपी महिला के बीच धक्का-मुक्का पीएसओ रूम में हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं