Mahakumbh Amrit Snan Basant Panchmi : महाकुंभ में 3 फरवरी (सोमवार) को बसंत पंचमी का अमृत स्नान है. आखिरी अमृत स्नान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. बसंत पंचमी पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. आज और कल प्रयागराज में भारी वाहनों की एंट्री रोक दी है. मेले में 2 और 3 फरवरी को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. 28 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया गया है. बाहर से आ रही गाड़ियों को बॉर्डर से ही रूट डाइवर्ट किया गया है.
बसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर आज और कल VVIP मूवमेंट को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. आज और कल कोई पास मान्य नहीं होंगे. जिन मार्गों पर ज्यादा भीड़ होने का अनुमान है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होंगे. अखाड़ों का अमृत स्नान मौनी अमावस्या की तरह एक घंटे पहले होगा. 7200 से अधिक बसें चलाने का आदेश है. वाहन पार्किंग संख्या भी बढ़ाई गई है.
मेले में साइनेज की संख्या बढ़ाई गई है. श्रद्धालुओं को सभी घाटों पर स्नान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है. मेले में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम में दो विशेष अधिकारियों को तैनात किया गया है. मार्गों पर नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है. पांटून पुल को अधिक संख्या में खोलने का निर्देश दिया गया है. पांटून पुल के दोनों तरफ पुलिस तैनात रहेगी.
भीड़ को इकट्ठा होने से रोकने के लिए लगातार मूवमेंट करने का आदेश दिया गया है. महाकुंभ का लगातार एरियल सर्वे भी किया जाएगा ताकि भीड़ का अंदाजा लग सके. बसंत पंचमी के दिन ढाई सौ से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है. महाकुंभ में अब तक 33 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
महाकुंभ में अब बचे हुए मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी (03.02.2025), माघी पूर्णिमा (12.02.2025) एवं महाशिवरात्रि (26.02.2025) पर विशेष व्यवस्था की गई है. महाकुंभ -2025 के दौरान स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता से प्रवेश/निकासी के लिए रेलवे स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे.प्रतिबंध मुख्य स्नान दिवस के एक दिन पहले से मुख्य स्नान दिवस के दो दिन बाद तक लागू रहेंगे.
प्रयागराज जंक्शन
- प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफ़ॉर्म नं.-1 की ओर) से दिया जाएगा.
- निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा.
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
- आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को सिटी साइड स्थित गेट नंबर 5 से प्रवेश दिया जाएगा.
प्रयागराज छिवकी स्टेशन
- प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से दिया जाएगा.
- निकास केवल जी.ई. सी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश) की ओर से दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा.
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा.
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
नैनी जंक्शन
- प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा.
- निकास केवल मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा.
- आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा.
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
सूबेदारगंज स्टेशन
- प्रवेश केवल झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से दिया जाएगा.
- निकास केवल जी.टी. रोड की ओर दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय की व्यवस्था रहेगी.
- आरक्षित श्रेणी के यात्रियों को गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा.
- टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं