विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2013

महाबोधि मंदिर सुरक्षा को लेकर दिग्विजय ने बिहार सरकार की निंदा की

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आतंकी हमले की आशंका संबंधी खुफिया खबर होने के बावजूद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा निजी हाथों में देने के लिए सोमवार को बिहार की नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की।

दिग्विजय ने कहा, ‘‘अगर (आतंकी हमलों की आशंका के बारे में) आईबी की खुफिया खबरें थीं तो राज्य सरकार को महाबोधि मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थल की सुरक्षा निजी हाथों में नहीं छोड़नी चाहिए थी।’’ पार्टी महासचिव ने खुफिया विभाग के अधिकारियों और भाजपा से रविवार को हुए शृंखलाबद्ध विस्फोटों के लिए किसी खास संप्रदाय को निशाना बनाने से बचने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि सभी को किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले एनआईए की जांच तक का इंतजार करना चाहिए।

सिंह ने राज्य सरकार की कथित सुरक्षा खामियों के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान करके इस मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘(जदयू और भाजपा के अलग होने के बाद) इन कुछ दिनों में ऐसा क्या हुआ कि बिहार में स्थिति इतनी गंभीर हो गई।’’ सिंह ने कल भाजपा पर राजनीति को सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाया था और गैर-भाजपा शासित राज्यों से सावधान रहने के लिए कहा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिग्विजय सिंह, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, महाबोधि मंदिर में धमाके, बिहार में धमाके, बोधगया में धमाके, बौद्ध मंदिर में धमाका, Blasts In Bodhgaya, Blasts In Boudh Temple, Blasts In Bihar, Blasts In Mahabodhi Temple, Digvijay Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com