विज्ञापन
Story ProgressBack
8 months ago
नई दिल्‍ली :

Madhya Pradesh Election results Live: मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का कार्य अंतिम चरण में है. मध्‍य प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत हासिल होता नजर आ रहा है. रात के 9 बजे तक भारतीय जनता पार्टी ने 146 सीटों पर चुनाव जीत लिया है और 18 सीटों पर उसके उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस के उम्मीदवार 49 सीटों पर चुनाव जीत गए हैं और 16 सीटों पर उसके उम्मीदवार अभी भी आगे हैं. 

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत गए हैं.  लेकिन बीजेपी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते चुनाव हार गए हैं.कांग्रेस के दिग्‍गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से चुनाव जीत गए हैं. इस बीच मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. रविवार को मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों में शुरु हुई थी. इस बार 2533 प्रत्याशी मैदान में थे. मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में 66 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्‍य में इस बार रिकॉर्ड 77.82% वोटिंग हुई. शाजापुर, आगर मालवा, शुजालपुर, कालापीपल, मल्हारगढ़, जावद, जावरा और सोनकच्छ में 85% से ज्‍यादा मतदान हुआ. मध्यप्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर एग्जिट पोल में भी बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था. 

Here are the Updates on Madhya Pradesh Election Results:

छिंदवाड़ा से कमलनाथ को मिली जीत, दतिया से नरोत्तम मिश्रा हारे
छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव जीत गए हैं वहीं दतिया सीट से राज्य सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार गए हैं. 

MP Election Results 2023 Live:मुरैना जिले की 6 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा
मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हुई. भाजपा व कांग्रेस ने 3-3 सीटों पर किया कब्जा. भाजपा की सबलगढ़ प्रत्याशी श्रीमती सरला रावत, सुमावली प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना तथा दिमनी प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर जीते. वहीं, कांग्रेस की ओर से जौरा प्रत्याशी पंकज उपाध्याय, मुरैना प्रत्याशी दिनेश गुर्जर एवं अम्बाह प्रत्याशी देवेन्द्र सखबार विजयी रहे.
Madhya Pradesh Election Results: "मध्य प्रदेश में इसलिए मिला प्रचंड बहुमत..."
शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने 50000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद एनडीटीवी से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि जातिवाद से नहीं सरकार की योजनाओं से सिंधिया के प्रयास से और मुख्यमंत्री की मेहनत रंग लाई है. महेंद्र सिंह यादव का कहना है कि निश्चित तौर पर सरकारी योजनाओं ने जमीन पर काम करते हुए जनजीवन को सुधारने का काम किया है. यही वजह है कि बीजेपी को मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का मौका मिला है.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: CM शिवराज सिंह चौहान 104974 वोट से जीते
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत गए हैं. उन्‍होंने  104974 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा अभी तक 21 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.

Election Results 2023:CM शिवराज का सोशल मीडिया के मेरे मित्रों को मैसेज
Madhya Pradesh Results: मतगणना के बीच पीएम मोदी ने कहा- मतदाताओं का हृदय से धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे बताते हैं कि भारत की जनता को सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति पर भरोसा है, उनका भरोसा भाजपा पर है. मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों, विशेष रूप से माताओं, बहनों, बेटियों और हमारे युवा मतदाताओं को भाजपा पर अपना प्यार, विश्वास और आशीर्वाद देने के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं...''
Madhya Pradesh Election Results:शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी
मध्य प्रदेश के शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा, "शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था. इसलिए अस्वीकृत पोस्टल बैलेट के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है."
Madhya Pradesh Results 2023 Live: बीजेपी 17 सीटों पर जीती...149 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्‍य प्रदेश में भाजपा ने 17 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और 149 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है और 57 पर बढ़त बनाए हुए है. इधर, भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की है.

MP Election Results 2023 Live: हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा, लेकिन हम इन राज्यों में खुद को फिर से खड़ा करने करने के अपने मजबूत संकल्प को दोहराते हैं. हम अस्थायी असफलताओं से उबरेंगे और 'इंडिया' के घटक दलों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगे.
Election 2023: मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live: भाजपा उम्मीदवार अर्जुन लाल जीते, 5वीं बार बनेंगे MLA
मध्‍य प्रदेश की जीनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन लाल ने जीत दर्ज कर ली है. वह 5वीं बार विधायक बनने जा रहे हैं. इस सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में थे. सभी को हराकर अर्जुन लाल ने जीत दर्ज की है.
Madhya Pradesh Results: भारत आदिवासी पार्टी ने दर्ज की अपनी पहली जीत
भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट जीतकर मध्यप्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज की है. सैलाना सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष विजय गहलोत को 4,618 मतों के अंतर से हराया. यह पहली बार है जब भारत आदिवासी पार्टी ने मध्यप्रदेश के किसी भी चुनाव में कोई जीत दर्ज की है, जबकि इस पार्टी का मुख्यालय राजस्थान में है. रतलाम की सैलाना सीट राजस्थान की सीमा पर स्थित है.
Election 2023: मंडला जिले की तीन विधानसभा सीटों पर कौन जीता, कौन हारा
  • निवास विधानसभा से कांग्रेस के चैन सिंह वरकड़े जीते, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हारे.
  • मंडला विधानसभा से बीजेपी से पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उइके जीती, कांग्रेस के डा अशोक मर्सकोले हारे.
  • बिछिया विधानसभा से कांग्रेस के नारायण सिंह पट्टा जीते, बीजेपी के डॉ. विजय आनंद मरावी हारे.
Madhya Pradesh Election Results: सागर जिले की 8 सीटों से कौन आगे, कौन पीछे
  • सागर- Bjp के शैलेन्द्र जैन 10200 से आगे 
  • नरयावली- Bjp के प्रदीप लरिया 9124 से आगे 
  • देवरी- BJP के बृजबिहारी पटेरिया 23337 से आगे 
  • रहली- BJP प्रत्याशी गोपाल भार्गव 68188 से आगे 
  • सुरखी- कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा 1363 वोटों से आगे 
  • बंडा- BJP प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह लोधी 28981 से आगे 
  • बीना- कांग्रेस की निर्मला सप्रे 4200 वोटो से आगे
  • खुरई- BJP प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह 35979 से आगे
Madhya Pradesh Results 2023 Live: कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है- साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर
भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में मोदी हैं, यह स्पष्ट हो गया है, पूरे देश के मन में मोदी हैं. यह भी स्पष्ट हो गया है... कांग्रेस फेल हो गई, परिवारवाद खत्म है, कांग्रेस खत्म है."
Election 2023: मैंने कहा था 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा- प्रह्लाद सिंह पटेल
मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और नरसिंगपुर से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, "मैंने कहा था कि 2003 को 2023 में दोहराया जाएगा और आज यह नतीजों में देखा जा सकता है. मैं मध्य प्रदेश की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं."
Election Results 2023: रैगांव सीट से BJP की प्रतिमा बागरी जीतीं
रैगांव विधानसभा सीट से भाजपा की प्रतिमा बागरी ने 36 हजार 124 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्‍होंने अपने निकट प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की है.
MP Election Results 2023 Live: बड़वाह सीट से भाजपा के सचिन बिर्ला जीते
मध्‍य प्रदेश में बड़वाह विधानसभा से भाजपा के सचिन बिर्ला ने 5818 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्‍होंने कांग्रेस के नरेन्द्र पटेल को हराया है. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live Updates: कौन आगे, कौन पीछे
केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं दिमनी से भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह तोमर जीत की ओर अग्रसर, निकटतम प्रतिद्वदी बसपा के बलवीर सिंह डण्डौतिया से 24429 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की सबलगढ़ प्रत्याशी सरला रावत कांग्रेस से 10000 वोटों से आगे चल रही हैं. जौरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय भाजपा से 22000 से अधिक मतों से आगे, सुमावली के भाजपा प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना बसपा से 1551 मतों से आगे, मुरैना में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर अपने निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के रघुराज सिंह कंषाना से 7464 से आगे, अम्बाह विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र सखबार निकटतम प्रतिद्वदी भाजपा के कमलेश जाटव से 20000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: बीजेपी के खाते में एक सीट गई
मध्‍य प्रदेश में बीजेपी के खाते में एक सीट आ गई है. नेपानगर विधानसभा सीट से मंजू राजेंद्र दादू ने अपने निकट प्रतिद्वंद्वी को 44 हजार 805 वोटों के अंदर से हरा दिया है. दादू को कुल 1 लाख 13 हजार 400 वोट मिले हैं. भाजपा 160 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 69 सीटों पर आगे चल रही है.
Madhya Pradesh Results 2023 Live Updates: कौन आगे, कौन पीछे
  • खरगोन सीट से 13 राउंड में बीजेपी 12513 वोटों से आगे 
  • भीकनगांव सीट से 15 राउंड में कांग्रेस 4200 वोटों से आगे
  • बड़वाह सीट से 15 राउंड में बीजेपी 6595 मतों से आगे 
  • महेश्वर सीट से 10 राउंड में बीजेपी 2700 से आगे 
Election 2023: मतगणना के बीच शिवराज ने PM मोदी को कहा- जनता के दिल को छू लिया
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "डबल इंजन की सरकार... दिल्ली में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो काम किया, उसे हमने यहां क्रियान्वित किया और यहां (मध्य प्रदेश) जो योजनाएं बनीं, लाड़ली लक्ष्मी से लेकर लाड़ली बहना तक का जो अद्भुत सफर तय किया, गरीबों, किसानों, भांजे-भांजियों के लिए जो काम हुए, वे भी जनता के दिल को छू गए."
Election Results 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान को बहनों का आशीर्वाद...
Madhya Pradesh Results 2023 Live: राजगढ़ जिले की 5 विधानसभा सीटों के रुझान
राजगढ़ विधानसभा से 10 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव 4626 मतों से आगे...
BJP-47218
CON-42592

ब्यावरा विधानसभा से  9 राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी नारायण सिंह 12832 मतों से आगे...
BJP-49460
CON-36628

नरसिंहगढ़ विधानसभा से 11 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा 18760 मतों से आगे...
BJP- 61882
CON-43122

सारंगपुर विधानसभा से 9 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी गौतम टेटवाल 10546  मतों से आगे
BJP-48295
CON-37749

खिलचीपुर विधानसभा से 14 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल 4704 मतों से आगे
BJP- 67798
CON- 63094
Madhya Pradesh Results 2023 Live: सीधी जिले के 4 विधानसभा सीटों की स्थिति
  • अब तक सिहावल विधानसभा क्षेत्र के सातवें चरण तक की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल 1658 मत से आगे चल रहे हैं.
  • धौहनी विधानसभा क्षेत्र में सातवें चरण तक की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम 7620 मत से आगे चल रहे हैं.
  • सीधी विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण तक की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक 8 801 मतों से आगे चल रही हैं.
  • चुरहट विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण तक की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी अजय अर्जुन सिंह 4933 मतों से आगे चल रहे हैं.
Madhya Pradesh Results 2023 Live:केंद्रीय मंत्री तोमर और कुलस्ते मतगणना में पीछे
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आठवें दौर की गिनती के बाद मुरैना जिले की दिमनी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलवीर सिंह दंडोतिया से 1,667 मतों के अंतर से पीछे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले की निवास सीट से 10वें चरण की गणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी चैन सिंह वरकड़े से 5,553 वोट के अंतर से पीछे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 50,996 मतों से आगे हैं। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ 16,559 मतों से आगे हैं.
Election Results 2023: पीएम मोदी करेंगे BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित!
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्पष्ट बढ़त हासिल करने के बाद पार्टी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश की 230 सीट में से भाजपा 163 सीट पर और छत्तीसगढ़ की 90 में से 53 सीट पर आगे है. वहीं, राजस्थान में भाजपा 199 सीट में से 111 सीट पर आगे चल रही है.
Election Results 2023: कांग्रेस नेता बोले- जनता का रिएक्शन वोटिंग से मैच नहीं कर रहा...
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा से एनडीटीवी से कहा कि अब तक जो रुझान सामने आए हैं, उससे हम निराश हैं. जब जनता का रिएक्शन वोटिंग से मैच नहीं करता है, तो यह समस्‍या की बात तो है...! मैंने जो ग्राउंड पर देखा था, उसके अनुरूप यह रिजल्ट मुझे नहीं दिख रहे हैं. जो बदलाव की बात मैं नहीं पूरा प्रदेश कर रहा था, मीडिया कर रही थी...वह वोट में परिवर्तित क्यों नहीं हो रहा है यह विश्लेषण की बात है. साल 2018 से ज्‍यादा एनर्जी मुझे इन चुनाव में लोगों में दिखाई दे रही थी. हम इन नतीजे की समीक्षा करेंगे.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: बालाघाट अब तक का update
विधानसभा - बालाघाट
आगे- अनुभा मुंजारे (कांग्रेस) - 9860

विधानसभा - वारासिवनी
आगे -  प्रदीप जायसवाल (भाजपा) 1485

विधानसभा -  कटंगी 
आगे - गौरव पारधी (भाजपा)  6377

विधानसभा -   लांजी
आगे - हीना लिखिराम कावरे कांग्रेस 10786

विधानसभा परसवाड़ा
मधु भगत (कांग्रेस)- 7632

बैहर विधानसभा
संजय उइके (कांग्रेस)- आगे-3989
Assembly Results 2023: जीतू पटवारी चल रहे पीछे
मध्य प्रदेश के राऊ से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी 11वें राउंड की गिनती के बाद 13,617 वोटों से पीछे चल रहे हैं, उन्हें अब तक कुल 56,863 वोट मिले हैं.
Election 2023: पीएम मोदी ने देश में जो इतिहास कायम किया...ज्योतिरादित्य सिंधिया
मतगणना के बीच भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने NDTV से कहा कि जनता ने मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीगढ़ और राजस्‍थान में जो प्‍यार दिया है... पीएम मोदी ने देश में जो इतिहास कायम किया है, वो काबिलेतारीफ है.  

PM मोदी ने देश को एक धागे में बांधा- जितेंद्र सिंह
मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, "पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी नई पहल की उसमें वोट की राजनीति से ऊपर उठकर फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ दिया... हमने सुविधा भी दी, सम्मान भी दिया, सुरक्षा भी दी, स्वच्छता भी दी, स्वास्थ्य भी दिया। इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि PM मोदी वो नाम है जो देश को एक धागे में बांधता है.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: लाड़ली बहनों ने फिर से खिलाया 'कमल'
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा को मिल रही जीत लाडली को समर्पित की है. उन्‍होंने कहा कि लाडली बहनों ने फिर से कमल खिला दिया है. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live: कौन से दिग्‍गज आगे, कौन से पीछे
भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बुधनी से मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान लगभग 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के कमलनाथ पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं. दिमनी से भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 3085 मतों से आगे हैं. आंकड़ों के अनुसार नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार प्रहलाद पटेल 4145 हजार से अधिक मतों से आगे हैं। निवास से भाजपा के उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 9597 मतों से पीछे हैं.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: कांग्रेस अब EVM पर फोड़ेगी ठीकरा- कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में मतगणना जारी है और भाजपा ने रुझानों में भारी बढ़त बना रखी है. इस बीच बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर आ जाएंगे. मध्य प्रदेश के रुझानों की बात करें, तो बीजेपी 159 और कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Election Results: CM शिवराज बुधनी से आगे
बुधनी विधानसभा सीट से मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 50996 मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, आष्टा विधनसभा में 10 राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस उम्‍मीदवार 9117 वोटों से आगे चल रहे हैं. इछावर में 3368 मतों से बीजेपी आगे और सीहोर विधानसभा में बीजेपी 10986 वोटों से आगे चल रही है.
Madhya Pradesh Election Results: मध्‍य प्रदेश में भाजपा को रिकॉर्ड बढ़त
मध्‍य प्रदेश में मतगणना जारी है और रुझानों में भाजपा रिकॉर्ड बढ़त बनाए हुए है. भाजपा इस समय 160 सीटों में आगे चल रही है. भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले 51 सीटों का फायदा मिलता नजर आ रहा है. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 67 सीटों में बढ़त बनाए हुए है. बसपा 2 सीटों पर आगे चल रही है और एक सीट पर अन्‍य आगे चल रहा है.
Madhya Pradesh Election Results: मध्‍य प्रदेश में कौन आगे, कौन पीछे
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जैन 20000 से ज्यादा वोटो की बढ़त के साथ आगे. बालाघाट से कांग्रेस आगे. मुरैना जिला की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस आगे. छतरपुर से बीजेपी आगे. सेवढ़ा से बीजेपी उम्‍मीदवार 2846 वोटों के अंतर से आगे. 
MP Results 2023 Live Updates: लाडली बहना ने CM शिवराज को दी बधाई
सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाडली बहना राधा बाई ने मुख्यमंत्री चौहान को फूल देकर बधाई दी. राधा बाई सीएम हाउस में बगीचे का काम देखती है और प्रतिदिन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती हैं.
Madhya Pradesh Election Results: भाजपा ने MP में जश्‍न मनाना शुरू किया
मध्य प्रदेश में रुझानों में भाजपा को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. ऐसे में भाजपा ने जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी वैष्णव भोपाल में पार्टी कार्यालय में पहुंचे और अन्‍य नेताओं को मिठाई खिलाई...
Madhya Pradesh Results 2023 Live: महाकाल की नगरी से भी भाजपा आगे...
महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भगवा खिलता नजर आ रहा है. उज्जैन उत्तर में राउंड 4 के नतीते सामने आ गए हैं. भाजपा के अनिल जैन को 24706 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस की माया त्रिवेदी को 12328 वोट हासिल हुए हैं.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया- कब तक आएंगे परिणाम...?
मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, "52 जिलों में से प्रत्येक में वोटों की गिनती समय पर शुरू हुई... हर जगह गिनती शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. कई राउंड हो चुके हैं. हम नतीजे यहां दिखा रहे हैं." कई जगह, जैसे मॉल, स्टेशनों के प्लेटफॉर्म और जहां भी लोगों की संख्या ज्यादा है... कुछ जगहों पर सर्वर की दिक्कत है, लेकिन हम जल्द ही उन्हें सुलझा लेंगे. मेरा मानना ​​है कि मतगणना शुरू होने के चार घंटे बाद, हमें परिणाम मिलना शुरू हो जाएगा."
Madhya Pradesh Results 2023 Live: खंडवा की चारों सीटों पर कमल...
मध्‍य प्रदेश में खंडवा की चारों सीटों पर कमल खिलता नजर आ रहा है. खंडवा की हरसूद विधानसभा से वन मंत्री विजय शाह लगातार बढ़त बनाए हुए है. वहीं खंडवा मान्धाता ओर पंधाना में भी लाडली बहना का जादू चलता नजर आ रहा है. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live Updates: राजगढ़ की 5 सीटों के रुझान
राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभा सीटों के रुझान 
राजगढ़ विधानसभा से 4 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव 2042 मतों से आगे...
BJP-14477
CON-12113

ब्यावरा विधानसभा से 4 राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी पुरुषोत्तम दांगी 633 मतों से आगे...
BJP-19522
CON-20155

नरसिंहगढ़ विधानसभा से 5 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी मोहन शर्मा 7467 मतों से आगे...
BJP- 27638
CON-20171

सारंगपुर विधानसभा से 3 राउंड के बाद प्रत्याशी गौतम टेटवाल 5629 मतों से आगे
BJP-16112
CON- 10483

खिलचीपुर विधानसभा से 4 राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रियव्रत सिंह 377 मतो से आगे
BJP -18416
CON- 18793
Madhya Pradesh Results 2023 Live Updates: बीजेपी के ये दिग्‍गज चल रहे आगे
मध्‍य प्रदेश में भाजपा के कई दिग्‍गज उम्‍मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा 155 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

Election Results 2023 Live: भाजपा को रुझानों में 155 सीटों पर बढ़त
मध्‍य प्रदेश में एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान का जादू चलता हुआ नजर आ रहा है. यहां रुझानों में भाजपा 155 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस सिर्फ 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
MP Election Results 2023 Live: मोदी जी MP के मन में और मोदीजी के मन में MP- शिवराज सिंह चौहान
MP Election Results: देवास जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कौन आगे, कौन पीछे
  • देवास में BJP की गायत्री राजे पंवार आगे
  • हाटपिपल्या में बीजेपी के मनोज चौधरी आगे
  • सोनकच्छ से बीजेपी के राजेश सोनकर आगे
  • बागली से बीजेपी उम्‍मीदवार मुरली भंवरा आगे
  • खातेगांव में बीजेपी के आशीष शर्मा आगे
Madhya Pradesh Results 2023 Live Updates: कौन आगे, कौन पीछे
मध्‍य प्रदेश के शिवपुरी जिले में तीन राउंड की मतगणना पूरी दो पर कांग्रेस की बढ़त तो तीन पर भाजपा के प्रत्याशी चल रहे हैं. आगे शिवपुरी पिछोर और कोलारस में भाजपा को बढ़त करेरा और पोहरी में कांग्रेस आगे है.

Election Results 2023: भोपाल की 7 सीटों में सेकंड राउंड का रिजल्ट
भोपाल से बीजेपी को भारी बढ़त
  • कांग्रेस के कब्जे वाली दक्षिण पश्चिम में बीजेपी आगे
  • उत्तर सीट से कांग्रेस के आतिफ अकील 1877 वोट से आगे
  • मध्य से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद 3766 वोट से आगे
  • गोविंदपुरा से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णा गौर 9346 वोट से आगे
  • हुजूर से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा 6182 वोट से आगे
  • बैरसिया से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु खत्री 1152 वोट से आगे
  • दक्षिण पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी भगवान दास सबनानी 3506 आगे
  • रुझानों में मध्‍य प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live: रुझानों में भाजपा ने कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ा...
मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. रुझानों में भाजपा, कांग्रेस से काफी आगे निकलती नजर आ रही है. भाजपा इस समय 156 और कांग्रेस 71 सीटों पर आगे चल  रही है. बसपा भी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 
Madhya Pradesh Elections: कमलनाथ छिंदवाड़ा से पीछे
मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस के दिग्‍गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा से पीछे चल रहे हैं. 
MP Election Results 2023: बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी- नरोत्तम मिश्रा
मध्‍य प्रदेश में मतगणना के बीच राज्य के गृह मंत्री और दतिया से बीजेपी उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "बीजेपी 125-150 सीटें जीतेगी. बीजेपी न केवल मध्य प्रदेश में, बल्कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बनाएगी..."

Madhya Pradesh Elections: बालाघाट ज़िले की सीटों से कौन आगे, कौन पीछे?
  • लांजी से कांग्रेस 5875  मतों से आगे
  • बालाघाट से काग्रेस की अनुभा 3800 वोटों से आगे
  • कटंगी से बीजेपी 1083 सीटों से आगे
  • परसवाड़ा में कांग्रेस 1943 वोटों आगे
Madhya Pradesh Assembly Election Results: भाजपा 139 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने अच्‍छी बढ़त बना ली है. भाजपा 139 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 87 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी सिर्फ 2 सीटों पर आगे चल रही है.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: पन्ना जिले के तीन विधानसभा सीटों के रुझान...
मध्‍य प्रदेश के पन्ना जिले में दो में बीजेपी आगे और एक में कांग्रेस को बढ़त है. गुनौर से भाजपा के राजेश वर्मा से आगे. पवई के प्रहलाद लोधी 5677 वोट से आगे है. पन्ना विधानसभा से भाजपा के मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह 800 से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन पांडे आगे चल रहे हैं. पवई से पूर्व मंत्री मुकेश नायक पीछे चल रहे हैं. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह पीछे चल रहे हैं.
Election Results 2023: मध्‍य प्रदेश में भाजपा को बढ़त
पन्‍ना विधानसभा राउंड- 4 
  1. बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेन्द्र प्रताप को 3736 वोट 
  2. कांग्रेस प्रत्याशी भरत मिलन को 4788 वोट  
  3. कांग्रेस और भाजपा के वोटों में 1879 का अंतर
Election Results 2023: "BJP का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा"
मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त के बीच पार्टी नेता जयवीर शेरगिल ने बड़ा दावा किया है, "बीजेपी इस विधानसभा चुनाव में 3-0 से जीत हासिल करेगी. पार्टी का 'विजय रथ' मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में आएगा. इस बार नहीं तो तेलंगाना में, भाजपा अगली बार राज्य में अपना झंडा बुलंद करेगी."
भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं- शिवराज सिंह
Madhya Pradesh Results 2023 Live...
विदिशा विधानसभा... 
भाजपा के मुकेश टंडन को 9,792 वोट 
कांग्रेस के शशांक भार्गव को 6,623 वोट

गंजबासोदा विधानसभा 
कांग्रेस के निशंक जैन को 6,318 वोट
भाजपा के हरी सिंह रघुवंशी को 5,318 वोट 

सिरोंज विधानसभा 
भाजपा के उमाकांत शर्मा को 5,606 वोट
कांग्रेस के गगेंद्र रघुवंशी को 3,647 वोट
Madhya Pradesh Results 2023 Live: लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ- ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बढ़त के बीच, केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "हम जानते थे कि जहां तक ​​​​मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा... विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे."
Madhya Pradesh Elections: सीट-दर-सीट रुझान...
  • बालाघाट विधानसभा से अनुभा मुंजारे (कांग्रेस) 1717 वोटों से आगे
  • वारासिवनी विधानसभा से प्रदीप जायसवाल (भाजपा) 465 वोटों से आगे
  • कटंगी विधानसभा से गौरव पारधी (भाजपा) 2l वोटों से आगे
  • परसवाड़ा विधानसभा से मधु भगत (कांग्रेस) 1920 वोटों से आगे
  • बैहर विधानसभा से संजय उइके (कांग्रेस) 365 वोटों से आगे
  • लांजी विधानसभा से हीना लिखिराम कावरे (कांग्रेस) 2565 वोटों से आगे 
Madhya Pradesh Elections: बीजेपी को रुझानों में बढ़त
भोपाल की कई सीट पर पहले राउंड की गणना हुई पूरी...
-पहले राउंड में नरेला में बीजेपी के विश्वास सारंग आगे 
-दक्षिण पश्चिम में बीजेपी के भगवान दास सबनानी आगे 
-गोविंदपुरा में पहले राउंड में बीजेपी की कृष्णा गौर आगे 
-बैरसिया में पहले राउंड में बीजेपी के विष्णु खत्री को बढ़त

MP Results 2023 Live: भाजपा ने रुझानों में बनाई 123 सीटों पर बढ़त
मध्य प्रदेश में मतगणना के रुझानों में भाजपा ने 122 सीटों पर आगे निकल गई है. भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. कांग्रेस 98 सीटों पर आगे चल रही है. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई थी.  
MP Election Results 2023: शुरुआती रुझानों में भाजपा 118 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 118 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 
MP Election Results 2023: रुआती रुझानों में भाजपा 102, कांग्रेस 84 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है. भाजपा 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस भी 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीएसपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. 
Madhya Pradesh Assembly Election Results...
कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से बीजेपी के संजय सत्येंद्र पाठक 1733 मतों से पहले राउंड में आगे. 
बहोरीबंद से बीजेपी के प्रणय पांडेय 2264 मतों से पहले राउंड में आगे.
Election results 2023: राजगढ़ के ब्यावरा से BJP आगे
मध्‍य प्रदेश में राजगढ़ के ब्यावरा विधानसभा से पहले राउंड में बीजेपी 2482 वोटो से आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा 95 और कांग्रेस 77 सीटों पर आगे चल रही है. 
MP Election results 2023: बुधनी से शिवराज, छिंदवाड़ा से कमलनाथ आगे
मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में बुधनी सीट से शिवराज सिंह चौहान, तो छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ आगे चल रहे हैं. राघोगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी जयवर्द्धन सिंह, निरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल, दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं.
Election Results 2023: रुआती रुझानों में भाजपा 78, कांग्रेस 64 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 78 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा भी 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. 
Election Results 2023: रुआती रुझानों में भाजपा 58 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 58 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा भी 53 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. 
Election Results 2023: रुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्‍कर
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 46, कांग्रेस 45 और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है. ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा था. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live: रुझानों में भाजपा 29, कांग्रेस 18 और बीएसपी 3 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में अभी पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 29, कांग्रेस 18 और बीएसपी 3 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल रही है.
MP Results 2023 Live: पोस्‍टल बैलेट के बाद होगी EVM के वोटों की गिनती
मध्य प्रदेश के धार जिले की सात विधानसभा सीटों की मतगणना आरंभ हो चुकी है. डाक मतपत्रों की गणना के बाद ईवीएम मशीनों में पड़े मतो की गिनती शुरू होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने बताया, "करीब एक घंटे में पहले राउंड पूरा होने की उम्‍मीद है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो शाम 4 बजे तक सातों विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
Madhya Pradesh Results 2023 Live: अभी पोस्‍टल बैलेट की हो रही गिनती...
Madhya Pradesh 2023 Election results: कांग्रेस शुरुआती रुझानों में आगे
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 10 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल सकती है. अभी पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. 
Madhya Pradesh Results 2023 Live: मतगणना के बीच दिग्विजय सिंह का दावा
वोटों की गिनती के बीच भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं- 130 प्लस. हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है."
MP 2023 Election results कांग्रेस को शुरुआती रुझानों में बढ़त
मध्य प्रदेश में मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 4 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. अनुमान लगाया गया था कि यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिल सकती है. ऐसा ही नजर भी आ रहा है. हालांकि, अभी पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. 


Madhya Pradesh Elections: 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात
मध्य प्रदेश के मुरैना से SP शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा, "सभी जगह पुलिस की व्यवस्था की गई है. करीब 800 पुलिस अधिकारी विभिन्न जगहों पर तैनात हैं. शहर में डायवर्जन प्वाइंट्स बनाए गए हैं, जिससे आम जनता को कोई दिक्कत ना हो, यहां सख्त व्यवस्था की गई है..."
Madhya Pradesh Election Results: भाजपा के पक्ष में पहला रुझान
मध्‍य प्रदेश में पहला रुझान भाजपा के पक्ष में आया है. भाजपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. अभी पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है.  

Madhya Pradesh Election Results: मतगणना शुरू
मध्‍य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद  ईवीएम (EVM) वोटों की गिनती होगी.
Madhya Pradesh Results 2023: कमलनाथ को समय से पहले बधाई...
मतगणना अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन मध्‍य प्रदेश में कमलनाथ को बधाई देने वाले पोस्‍टर भोपाल में पार्टी ऑफिस के बाहर लग गए हैं. 
भाजपा की सरकार बनने जा रही- नरोत्‍तम मिश्रा
Madhya Pradesh Results 2023: कई नेताओं का सियासी भविष्‍य दांव पर
केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल और 18 अन्य सांसदों सहित भाजपा के कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य इस बात से प्रभावित होगा कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
Election Results 2023 : कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्‍साह
चार राज्यों की विधानसभा चुनावों की गिनती से पहले, एक कांग्रेस कार्यकर्ता भगवान हनुमान का रूप धारण कर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर नजर आए.
कुशासन का अंत होने वाला है- जीतू पटवारी
आशीर्वाद की बौछार होगी- बीजेपी उम्‍मीदवार
भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे...कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?"
Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Telangana की मतगणना कुछ घंटों में
Election Results 2023: कई नेताओं का सियासी भविष्‍य दांव पर
केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल और 18 अन्य सांसदों सहित भाजपा के कई क्षत्रपों का सियासी भविष्य इस बात से प्रभावित होगा कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्रों के साथ ही जिन विधानसभा सीटों पर वे चुनाव लड़ रहे हैं वहां पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
MP Election Results: बहुत कुछ दांव पर...

Election Results 2023: मतगणना की तैयारियां...
मध्‍य प्रदेश के छिंदवाड़ा में चुनाव नतीजों से पहले मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 

Madhya Pradesh Results 2023: केंद्रीय मंत्री भी दौड़ में...
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बुधनी सीट से) और कमल नाथ (छिंदवाड़ा) के अलावा तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी विधानसभा चुनाव लड़ा हैं. मध्‍य प्रदेश की 230 सीट में से 47 अनुसूचित जनजाति के लिए और 35 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
हमारा अगला लक्ष्य 2024 लोकसभा में सभी 29 सीटें
मध्य प्रदेश में भोपाल के गोविंदपुरा से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा गौर का कहना है, "भाजपा मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. हमारा अगला लक्ष्य 2024 लोकसभा में सभी 29 सीटें जीतना है. कांग्रेस समझ चुकी है कि उसकी हार होने जा रही है. यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक जीत होगी..."

Election Results 2023: बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्‍कर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवारों की किस्‍मत का फैसला आज होने जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी पार्टी 'भारी बहुमत' के साथ सत्ता बरकरार रखेगी, जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने कहा कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर 'पूरा भरोसा' है.
MP 2023 Election Results : लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कुछ देर में शुरू हो जाएगी. देश में लोकसभा चुनाव में अब छह महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में इन राज्यों के विधानसभा चुनाव को सेमीफाइनल मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है.
MP Election Results: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी बहुत कुछ दांव पर
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भी आज बहुत कुछ दांव पर है. आज आने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की राजनीतिक स्थिति को प्रतिबिंबित करेंगे, खासकर चंबल-ग्वालियर क्षेत्र में... भाजपा को इस क्षेत्र में 2018 के चुनावों में गंभीर उलटफेर का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वह कांग्रेस की बाजी पलटने की कोशिश कर रही है.
Madhya Pradesh Election Results 2023 Live: क्‍या फिर वापसी करेंगे शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश में 2018 के चुनावों के बाद कमलनाथ के नेतृत्व में करीब 15 महीनों तक रही कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को छोड़ दें, तो शिवराज सिंह चौहान  2005 से ही सत्ता पर काबिज हैं. आज भाजपा का प्रदर्शन तय करेगा कि पार्टी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले शिवराज सिंह चौहान मजबूती से वापसी करेंगे या उन्हें अनिश्चित (राजनीतिक) भविष्य से जूझना होगा.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
सलमान खान फायरिंग मामला : लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
MP Election Results 2023 : मध्यप्रदेश में फिर खिला कमल, बीजेपी 2 तिहाई बहुमत के करीब
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Next Article
रक्षा मंत्रालय के लिए बजट में 6,21,940 करोड़ रुपये का प्रावधान, राजनाथ सिंह ने जताया आभार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;