विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

Candidate Kaun : क्या नागपुर से जीत की हैट्रिक लगाएंगे नितिन गडकरी? कोल्हापुर-बीड में MVA किस पर लगाएगा दांव

महाराष्ट्र की 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर NDA और INDIA गठबंधन में बैठकों का दौर चल रहा है. NDTV के खास शो 'खबर पक्की है' के तहत हम आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर महाराष्ट्र की 3 हाईप्रोफाइल सीटों नागपुर, कोल्हापुर और बीड का हाल बता रहे हैं.

Candidate Kaun : क्या नागपुर से जीत की हैट्रिक लगाएंगे नितिन गडकरी? कोल्हापुर-बीड में MVA किस पर लगाएगा दांव
2019 के इलेक्शन में गडकरी ने कांग्रेस के नाना फाल्गुनराव पटोले को हराया था.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बीजेपी (BJP) ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी ने भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) में उम्मीदवारों को चुनने को लेकर विचार-मंथन चल रहा है. महाराष्ट्र की 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारने को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर भी चल रहा है. NDTV के खास शो 'खबर पक्की है' के तहत आपको ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर हम महाराष्ट्र की 3 हाईप्रोफाइल सीटों का हाल बता रहे हैं. आइए जानते हैं कि नागपुर, कोल्हापुर और बीड सीट से किसे मिलेगा टिकट और कौन होगा रिजेक्ट:-

नागपुर सीट (महाराष्ट्र)
सबसे पहले बात संतरों की नगरी के नाम से मशहूर नागपुर की करते हैं. आबादी के हिसाब से नागपुर महाराष्ट्र का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. राजनीतिक नज़रिए से भी इस शहर की बड़ी अहमियत है. ये महाराष्ट्र का विंटर कैपिटल भी है. यहां हर साल विधानसभा और विधान परिषद का एक सत्र होता है. इसी शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुख्यालय भी है.

Candidate Kaun: आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के सामने पवन सिंह नहीं तो कौन? उत्तर पश्चिम दिल्ली से किसे मौका देगी कांग्रेस

नागपुर सीट फिलहाल बीजेपी के पास है. नितिन गडकरी मौजूदा सांसद हैं. फिलहाल केंद्र में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री हैं. 2019 के इलेक्शन में गडकरी ने कांग्रेस के नाना फाल्गुनराव पटोले को हराया था. यहां पिछले चुनाव में कुल 11,87,215 वोट पड़े थे. गडकरी को 6,60,221 वोट मिले और फाल्गुनराव पटोले 4,44,212 वोट मिले. यानी हार और जीत के बीच 2,16,009 वोटों का अंतर रहा.

बीजेपी किसे बनाएगी उम्मीदवार?
बीजेपी ने 2 मार्च को कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें नितिन गडकरी का नाम नहीं था. लेकिन ये बात पक्की है कि बीजेपी नागपुर से तीसरी बार भी नितिन गडकरी को ही अपना उम्मीदवार बनाएगी. यहां गडकरी ने जो विकास के काम किए हैं और यहां उनकी जो लोकप्रियता है, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस सीट पर उनका टिकट कंफर्म है.

Candidate Kaun: बारामती सीट पर क्या भाभी और ननद में होगा मुकाबला? पुणे सीट से कांग्रेस किसे बनाएगी उम्मीदवार

महाविकास आघाड़ी किस पर लगाएगी दांव? 
इस सीट से कांग्रेस मौजूदा विधायक अभिजीत वंजारी को अपना उम्मीदवार बना सकती है. 50 साल के वंजारी कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के प्रदेश महासचिव रह चुके हैं. पार्टी की तरफ से युवा कॉर्पोरेटर प्रफुल्ल गुडधे का नाम भी सामने आ रहा है. वो कांग्रेस का ओबीसी चेहरा भी हैं. इस सीट से बतौर उम्मीदवार पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार के बेटे विशाल मुत्तेमवार की भी चर्चा हो रही है. विशाल मुत्तेमवार कांग्रेस का युवा चेहरा हैं और प्रदेश कांग्रेस में काफी सक्रिय हैं. 

कोल्हापुर सीट (महाराष्ट्र)
अब बात कोल्हापुर की करते हैं. कोल्हापुर चमड़े की बनी कोल्हापुरी चप्पलों के लिए दुनिया भर में मशहूर है. ये शहर अपने इतिहास, किलों और खानपान के अलावा कुश्ती और कोल्हापुर साज के लिए भी जाना जाता है. ये सीट शिवसेना के पास है. संजय सदाशिवराव मांडलिक मौजूदा सांसद हैं. हालांकि, अब शिवसेना का विभाजन हो चुका है. 

Candidate Kaun: कैसरगंज से बृजभूषण पर 'ग्रहण'! क्या बरेली से गंगवार के आड़े आएगी उम्र? जानें फरीदाबाद में किसका चांस

मांडलिक ने 2019 में कोल्हापुर सीट से जीत हासिल की थी. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी NCP के संजय महाडिक को हराया था. अब एनसीपी में भी दो गुट हो चुके हैं. अजित पवार के गुट को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी माना है. कोल्हापुर में 2019 के चुनाव में कुल मिलाकर 13,30,852 वोट पड़े थे. संजय सदाशिवराव मांडलिक को 7,49,085 वोट मिले. संजय महाडिक को 4,78,517 वोट मिले. संजय सदाशिवराव मांडलिक पिछले चुनावों में 2,70,568 वोटों के अंतर से जीते थे.

सत्ताधारी शिवसेना (शिंदे गुट) किसे देगी टिकट?
कोल्हापुर से सत्ताधारी शिवसेना के मौजूदा सांसद संजय मांडलिक को दोबारा टिकट दिया जा सकता है. मांडलिक की कोल्हापुर में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वो मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नज़दीकी हैं. ऐसे में इस सीट पर उनका टिकट कंफर्म है.

महाविकास आघाड़ी किसे चुनेगी उम्मीदवार?
MVA यानी कांग्रेस, शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे गुट के गठबंधन में सबसे पहला नाम कांग्रेस के छत्रपति शाहू महाराज का चल रहा है. छत्रपति शाहू महाराज राजघराने के प्रमुख हैं. 

Candidate Kaun: बदायूं से शिवपाल के खिलाफ BJP का कौन? नगीना से 'आज़ाद' पर SP को 'भरोसा'

शिवसेना (UBT) किस पर लगा सकती है दांव
कोल्हापुर शिव सेना का गढ़ रही है. शिवसेना (UBT) के ज़िला अध्यक्ष हैं और पुराने शिवसैनिक विजय देवने का नाम भी चल रहा है. हालांकि, पार्टी टूटने के बाद उद्धव ठाकरे गुट की ताकत यहां घट गई है. इसलिए हो सकता है कि यहां से कांग्रेस कैंडिडेट को ही टिकट दे दिया जाए.


बीड (महाराष्ट्र)
आखिर में महाराष्ट्र के दक्कन के पठार पर स्थित बीड निर्वाचन क्षेत्र का हाल जानते हैं. कनकलेश्वर मंदिर जैसे प्राचीन पुराने मंदिरों, किलो से घिरा ये शहर ऐतिहासिक है. यहां पुराने अवशेष तो बहुत मिलते हैं, पर इतिहास के पन्नों में इसका ज़िक्र ज़्यादा नहीं है. फिलहाल ये सीट बीजेपी के पास है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रीतम मुंडे 2019 में बीड से सांसद चुनी गईं. 2019 के चुनाव में यहां कुल 13,52,399 वोट पड़े. इनमें से प्रीतम मुंडे को 6,78,175 वोट मिले. कांग्रेस के बजरंग मनोहर सोनवणे के खाते में 5,09,807 वोट आए. 

यहां बीजेपी किसे देगी मौका?
प्रीतम मुंडे यहां से लगातार दो बार लोकसभा सांसद चुनी जा चुकी हैं. ज़ाहिर तौर पर उनका नाम बीजेपी की लिस्ट में सबसे ऊपर है. प्रीतम दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की मंझली बेटी हैं. गोपीनाथ मुंडे की सबसे बड़ी बेटी पंकजा मुंडे के नाम की भी चर्चा हो रही है. पंकजा की ओबीसी समाज में अच्छी पकड़ मानी जाती है. वो आक्रामक छवि की नेता के तौर पर जानी जाती हैं. वैसे केंद्र की राजनीति का अपनी छोटी बहन की तरह उन्हें कोई ख़ास अनुभव नहीं है. 

Candidate Kaun: SP का गढ़ भेदने के लिए BJP का दांव किस पर? क्या इलाहाबाद से कटेगा रीता का पत्ता

विपक्ष किसपर लगाएगा दांव?
विपक्ष यानी महाविकास अघाड़ी में सबसे पहला नाम डॉ. नरेंद्र कौल का चल रहा है, ये एनसीपी शरद पवार गुट के नेता हैं. नरेंद्र कौल एनसीपी डॉक्टर सेल के अध्यक्ष हैं और सुप्रिया सुले के नज़दीकी माने जाते हैं. एनसीपी के पूर्व विधायक जयसिंह गायकवाड का नाम भी बीड से लिया जा रहा है. इन्हें ज़मीनी नेता के तौर पर जाना जाता है. पार्टी के पुराने नेता हैं और सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. महाविकास आघाड़ी की तरफ से इन्हें भी एनसीपी टिकट दे सकती है. 

मुंडे परिवार से टक्कर लेने के लिए महाविकास आघाड़ी भी एक मुंडे को उनके सामने उतार सकती है. मुंडे बनाम मुंडे के इस मुकाबले में एनसीपी के ईश्वर मुंडे का नाम उछल रहा है. ये पार्टी का युवा चेहरा हैं. खबर है कि आगामी चुनावों के लिए वो अपने लिए टिकट मांग रहे हैं. 


Candidate Kaun: लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान विदिशा से हो सकते हैं BJP उम्मीदवार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com