विज्ञापन
9 months ago

देश को युवा नई पहचान और दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं. इसी युवा शक्ति पर एनडीटीवी (NDTV India) का आज कॉन्क्लेव चल रहा है. इसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur) जानकारी दे रहे हैं कि देश के युवा कैसे देश का मान बढ़ा रहे हैं, या युवाओं के विजन के साथ देश कैसे तरक्की कर सकता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी पर विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग वाले आरोपों को लेकर निशाना साधा.  एनडीटीवी - यूथ फॉर चेंज मेगा कॉन्क्लेव में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने यह भी सवाल किया कि क्या भ्रष्टाचार के आरोपी विपक्षी नेताओं पर अलग नियम लागू होते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत के युवा "सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा, जुनून, प्रेरणा" के प्रतीक हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि थे. 

बता दें कि एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक युवा कैसे देश का परचम फहरा रहे हैं,यह भी बताया जा रहा है. राजनीति, सिनेमा, संगीत, कॉमेडी और अन्य क्षेत्रों से जुड़े यूथ इस कार्यक्रम में शामिल हैं. कांग्रेस के सचिन पायलट, बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा, सिंगर जसलीन रॉयल, स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर और अभिनेत्री अलाया एफ भी इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं. 

Here are the LIVE updates on NDTV's Yuva Conclave:


 

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'योद्धा' की तैयारी में मिले अनुभव साझा किए

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'योद्धा' की तैयारी में मिले अनुभव साझा किए
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नई फिल्म 'योद्धा' की तैयारी में मिले अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, "मुझे एक कमांडो की तरह दिखने की ट्रेनिंग लेनी थी. हमने महीनों पहले प्लान बनाया था. मुझे दुबला होना था. हम सीमाओं से आगे बढ़ना चाहते थे. हमने ऐसे एक्शन सीक्वेंस किए, जैसे पहले कभी नहीं किए गए थे. इसमें एक प्लेन के बाथरूम के अंदर का लड़ाई का सीन था.''

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डाइट और फिटनेस को लेकर दी सलाह

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डाइट और फिटनेस को लेकर दी सलाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "अपने खान-पान का प्लान बनाने से मदद मिलती है. आपको अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए योजना बनानी होगी. यदि आप उचित न्यूट्रीशन नहीं लेते तो आपके पास दिन गुजारने के लिए ऊर्जा नहीं होगी." उन्होंने कहा, "मूवमेंट भी बहुत महत्वपूर्ण है. अगर आप वर्कआउट नहीं करना चाहते हैं, तो पैदल चलें."

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि स्ट्रेस को कैसे करें मैनेज

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि स्ट्रेस को कैसे करें मैनेज

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "तनाव एक ऐसी चीज है जिससे बचा नहीं जा सकता है. आप एक ऐसी डेडलाइन के लिए काम करते हैं जिसकी प्रक्रिया कभी खत्म नहीं होती. एक चीज जो काम करती है वह है केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना. आपको अपनी लाइन पर रहना होगा, आपको अपने काम और खुद पर ध्यान केंद्रित करना होगा." 


सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि, "आप जो भी गतिविधि कर रहे हैं, अगर आप उस पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं, तो आप उसे सही तरीके से नहीं कर रहे हैं."

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा का देश के युवाओं को संदेश

NDTV Yuva Conclave: सिद्धार्थ मल्होत्रा का देश के युवाओं को संदेश
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "हम बड़ी युवा आबादी वाले एकमात्र देश हैं. हम कुछ करने के लिए ऊर्जा से भरे हुए हैं." देश के युवाओं को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने संदेश दिया कि, "टेक्नालॉजी का सही ढंग से उपयोग करें. आपको इसे भी जूम आउट करने की जरूरत है."

NDTV Yuva Conclave: एक एक्ट्रेस होने की चुनौतियों पर अलाया एफ

NDTV Yuva Conclave: एक एक्ट्रेस होने की चुनौतियों पर अलाया एफ
अलाया एफ ने कहा, "एक अभिनेत्री होने का चुनौतीपूर्ण पहलू यह है कि आपके करियर के बारे में हर किसी की एक राय होती है. आखिरकार यह तय करना कि कौन सी सलाह वास्तव में आपके लिए उपयोगी हो सकती है, एक चुनौती है."

NDTV Yuva Conclave: भाई-भतीजावाद पर अभिनेत्री अलाया एफ

NDTV Yuva Conclave: भाई-भतीजावाद पर अभिनेत्री अलाया एफ
अभिनेत्री अलाया एफ ने कहा, "भाई-भतीजावाद की अपनी परतें हैं. भाई-भतीजावाद के कारण, निर्देशक और निर्माता उनसे मिलेंगे. लेकिन मुझे मेरी पहली फिल्म बहुत सारे स्क्रीन-टेस्ट के बाद मिली."

NDTV Yuva Conclave: मानसिक उलझन पर बोलीं अभिनेत्री अलाया एफ

NDTV Yuva Conclave: मानसिक उलझन पर बोलीं अभिनेत्री अलाया एफ
अलाया एफ ने मेंटल ब्लॉक के हालात में इससे उबरने के बारे में कहा कि, "मेरे सामने भी अक्सर ऐसे दिन आते हैं जब मैं मानसिक और शारीरिक रूप से उलझ जाती हूं. यह भावनाओं के एवलांच की तरह महसूस होता है. आप किसी दिन थोड़ा कम कम सोते हैं. छोटा सा सक्रिय प्रयास है अधिक पानी, अधिक नींद, इससे फर्क पड़ेगा. हर रोज एक छोटी जीत. अगर एक छोटी जीत और तीन बड़ी हार हो तो भी ठीक है.'' 

NDTV Yuva Conclave: अभिनेत्री अलाया ने फिटनेस पर कही यह बात

NDTV Yuva Conclave: अभिनेत्री अलाया ने फिटनेस पर कही यह बात
अभिनेत्री अलाया एफ ने कहा- "मैं इसे (वर्कआउट) बदलती रहती हूं, क्योंकि मैं ऊब जाता हूं. मैं अपने स्वास्थ्य का अच्छा ख्याल रखती हूं. लेकिन आपको अपने शरीर को सुनने की जरूरत है. न केवल अपने शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्राथमिकता दें. यदि आपका शरीर थकता है तो आपको इसे थकने देना होगा.'' 

NDTV Yuva Conclave: युवाओं को सचिन पायलट ने दिया संदेश

NDTV Yuva Conclave: युवाओं को सचिन पायलट ने दिया संदेश
युवाओं को सचिन पायलट ने संदेश दिया कि, "आपको किसी का अनुसरण करने की ज़रूरत नहीं है. आपको खुद के प्रति सच्चा रहना होगा. खुद पर विश्वास रखें."

NDTV Yuva Conclave: सचिन पायलट ने बताया कि वे क्यों नहीं लड़ रहे लोकसभा चुनाव

NDTV Yuva Conclave: सचिन पायलट ने बताया कि वे क्यों नहीं लड़ रहे लोकसभा चुनाव
सचिन पायलट ने कहा, "मुझे महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. मैं उस कर्तव्य को पूरा कर रहा हूं. और हमने ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है जो चुनाव जीत सकते हैं." सचिन पायलट ने कहा, हम राजस्थान समेत हिंदी भाषी बेल्ट में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

NDTV Yuva Conclave: कांग्रेस नेता की कंगना रनौत से जुड़ी पोस्ट पर सचिन पायलट

NDTV Yuva Conclave: कांग्रेस नेता की कंगना रनौत से जुड़ी पोस्ट पर सचिन पायलट
लोकसभा चुनाव में पदार्पण करने जा रहीं कंगना रनौत पर पार्टी सहयोगी सुप्रिया श्रीनेत की कथित पोस्ट पर सचिन पायलट ने कहा, "राजनीति में किसी को भी किसी के खिलाफ अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी नहीं करनी चाहिए."

सचिन पायलट ने कहा, "अगर कोई कुछ गलत कहता है, तो हम उसका बचाव कभी नहीं करेंगे. भाषा असंसदीय नहीं होनी चाहिए. चरित्र हनन अच्छा नहीं है. राजनीति हमेशा मुद्दों पर आधारित होनी चाहिए."

NDTV Yuva Conclave: सचिन पायलट ने कहा- "युवाओं को राजनीति में मौका मिलना चाहिए"

NDTV Yuva Conclave: सचिन पायलट ने कहा- "युवाओं को राजनीति में मौका मिलना चाहिए"
सचिन पायलट ने कहा, "अगर कोई युवा इस क्षेत्र में आने का फैसला करता है, तो मैं उसे संभालूंगा. मेरा मानना है कि अगर युवाओं को मौका मिलेगा, तो वे सफल होंगे."

NDTV Yuva Conclave: राजनीति में युवा नेताओं की कमी पर बोले सचिन पायलट

NDTV Yuva Conclave: राजनीति में युवा नेताओं की कमी पर बोले सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा, "यह हमारे देश की राजनीतिक वास्तविकता है. पार्टियां केवल यह देखती हैं कि कौन सा नेता चुनाव जीत सकता है. आम तौर पर, पुराने उम्मीदवारों के पास चुनाव जीतने की बेहतर संभावना होती है, इसलिए राजनेता वही करते हैं जो जनता चाहती है."

उन्होंने कहा कि, "हालांकि, अब स्थिति बदल रही है. एक बार चुनाव जीतना तो बस इसकी शुरुआत है. उसके बाद आपको यह देखना होगा कि क्या आप जनता का दिल जीत सकते हैं. अगर युवाओं को राजनीति में मौका मिलता है, इससे लंबे समय तक मदद मिल सकती है." 

NDTV Yuva Conclave: ट्रांसजेंडरों को समाज में शामिल करने के तरीकों पर रानी को-हे-नूर

NDTV Yuva Conclave: ट्रांसजेंडरों को समाज में शामिल करने के तरीकों पर रानी को-हे-नूर
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में रानी को-हे-नूर ने कहा, "हमारा समाज एक समावेशी समाज है. उदाहरण के लिए, 'देवियों और सज्जनों का स्वागत है' कहने के बजाय, हम कह सकते हैं कि सभी का स्वागत है."

NDTV Yuva Conclave: पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने बताया कि कैसे अपनाया यह खेल

NDTV Yuva Conclave: पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने बताया कि कैसे अपनाया यह खेल
पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने शूटिंग में जाने का फैसला कैसे किया? उन्होंने कहा- "मुझे अपने शरीर के आधार पर तय करना था कि कौन सा खेल मेरे लिए उपयुक्त है. चार से पांच साल के बाद, मैंने शूटिंग और राइफल को अपनाने का फैसला किया."

NDTV Yuva Conclave: संगीतकार मंसूर रहीमत खान ने संगीत में AI के उपयोग पर की बात

NDTV Yuva Conclave: संगीतकार मंसूर रहीमत खान ने संगीत में AI के उपयोग पर की बात
संगीत में एआई (AI) के उपयोग पर पेशेवर सितार वादक और म्युजिक टेक इंटरप्रेन्योर मंसूर रहीमत खान ने कहा, "यह मुख्य रूप से दक्षता के बारे में है और यह प्रक्रिया को गति देता है. यह एक सहायक टेक्नालॉजी है."

NDTV Yuva Conclave: डॉ तनया नरेंद्र ने 'क्यूटेरस' नाम के पीछे का कारण बताया

NDTV Yuva Conclave: डॉ तनया नरेंद्र ने 'क्यूटेरस' नाम के पीछे का कारण बताया
'क्यूटरस' नाम के पीछे के कारण के बारे में डॉ तनया नरेंद्र ने कहा, "मैं गर्भाशय, यानी हमारे पहले घर को कुछ खुशहाल बनाना चाहती हूं."

NDTV Yuva Conclave: संगीतकार आईपी सिंह ने गाया 'चोली के पीछे क्या है..'

NDTV Yuva Conclave: संगीतकार आईपी सिंह ने गाया 'चोली के पीछे क्या है..'
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में संगीतकार आईपी सिंह ने गीत 'चोली के पीछे क्या है' गाया.

NDTV Yuva Conclave: संगीत में AI के उपयोग पर संगीतकार अक्षय और आईपी सिंह

NDTV Yuva Conclave: संगीत में AI के उपयोग पर संगीतकार अक्षय और आईपी सिंह
अक्षय और आईपी सिंह ने बताया कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल संगीत बनाने के लिए एक टूल के रूप में किया जा सकता है. अक्षय ने कहा, "एआई को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप इस टेक्नीक का इस्तेमाल अपने गाने को संदर्भित करने के लिए कर सकते हैं." आईपी सिंह ने कहा, "जिस तरह से संगीत में टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है, उसने संगीत उद्योग का लोकतंत्रीकरण कर दिया है. तकनीक हमेशा हमारी मदद के लिए मौजूद है."

NDTV Yuva Conclave: 'जेहदा नशा' की सफलता पर बोले आईपी सिंह

NDTV Yuva Conclave: 'जेहदा नशा' की सफलता पर बोले आईपी सिंह
आईपी सिंह ने 'जेहदा नशा' की शानदार सफलता के बारे में बात की. सिंह ने कहा कि वे सफलता की उम्मीद में संगीत नहीं बनाते हैं और वे सिर्फ इस प्रक्रिया में निवेश करते हैं.

NDTV Yuva Conclave: संगीतकार अक्षय और आईपी सिंह से बातचीत

NDTV Yuva Conclave: संगीतकार अक्षय और आईपी सिंह से बातचीत
संगीतकार अक्षय और आईपी सिंह ने बताया कि संगीत तैयार करते समय इसकी प्रक्रिया कैसी होती है.

NDTV Yuva Conclave: 'पेजर' सबसे यूजलैस प्रोडक्ट-स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर

NDTV Yuva Conclave: 'पेजर' सबसे यूजलैस प्रोडक्ट-स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर ने पेजर को सबसे प्रोडक्ट बताया. उन्होंने कहा कि पेजर पर जब तक मैसेज पहुंचता था, रिसीव करने वाला शख्स घर वापस भी आ जाता था. 

NDTV Yuva Conclave: जॉब से अनुभव लेकर शुरू करो आपना काम-स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर

NDTV Yuva Conclave: जॉब से अनुभव लेकर शुरू करो आपना काम-स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर

स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर से जब पूछा गया कि युवाओं को नौकरी करनी चाहिए या फिर अपना बिजनेस, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शुरुआत में जॉब करना अच्छा है, जब आपको अनुभव हो जाए, तो खुद का काम शुरू कर सकते हैं. 


NDTV Yuva Conclave:"मोये मोये...." हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी पर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर

NDTV Yuva Conclave:"मोये मोये...." हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी पर स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव कपूर से जब हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मोये मोये.... मोये मोये हो गया उसका. पहली बार बहुत गंदा मोये मोये हुआ है उसके साथ."


NDTV Yuva Conclave: कोरोना के बाद और मजबूत हुआ MSME सेक्टर-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: कोरोना के बाद और मजबूत हुआ MSME सेक्टर-अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा," कोरोना के समय कहा जा रहा था कि एमएसएमई सेक्टर खत्म हो जाएगा, लेकिन सरकार के प्रयासों से और मजबूत हुआ. मोदी सरकार ने बिना कुछ गिरवी रखे 34 करोड़ मुद्रा लोन दिए, जिसमें 65 प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं को मिले. लोन मिला तो रोजगार ही खुला."


NDTV Yuva Conclave: युवा का मतलब सिर्फ उम्र है क्या-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: युवा का मतलब सिर्फ उम्र है क्या-अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा," युवा का मतलब सिर्फ उम्र है क्या? जब मैं पीएम मोदी की ओर देखता हूं उन्होंने राम मंदिर के लिए 11 दिन का अनुष्ठान बिना अन्न का दाना लिए किया या फिर नौ दिन नवरात्रि में बिना कुछ अन्न ग्रहण किए. चाहे वह विदेश यात्रा से लेकर स्वदेश में काम क्यों न कर रहे हों. युवा तो आपकी सोच में हैं, आपके काम में है."


NDTV Yuva Conclave: मोदी सरकार ने युवाओं पर दिया खास ध्यान-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: मोदी सरकार ने युवाओं पर दिया खास ध्यान-अनुराग ठाकुर

 अनुराग ठाकुर ने कहा,"मोदी सरकार ने युवाओं पर खास ध्यान दिया. उन्होंने निर्देश दिए कि युवाओं को स्टार्टअप में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें सॉल्व करना है. इसी के चलते भारत स्टार्टअप में एक बड़ी शक्ति बनकर उभरा है. 


NDTV Yuva Conclave: हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं -अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं -अनुराग ठाकुर

 अनुराग ठाकुर ने कहा, "पीएम मोदी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा. हम बीते 10 साल से सत्ता में हैं, लेकिन हम पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है."


NDTV Yuva Conclave: कांग्रेस से हाथ न मिलाने की कही थी बात, आज गले लगे बैठे-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: कांग्रेस से हाथ न मिलाने की कही थी बात, आज गले लगे बैठे-अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, "आपको याद होगा कि केजरीवाल ने 10 साल पहले कहा था कि मैं अपनी बेटी की कसम खाता हूं कि कभी राजनीति में नहीं आऊंगा. फिर वो राजनीति में आए. कहा था हम कांग्रेस से कभी हाथ नहीं मिलाएंगे, आज गले लगे बैठे हैं."

NDTV Yuva Conclave: अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए शीश महल बनवाया-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: अरविंद केजरीवाल ने अपने लिए शीश महल बनवाया-अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, "आपको याद होगा कि अरविंद केजरीवाल जब राजनीति में आए तो वह कहते थे कि मैं सुरक्षा नहीं लूंगा ना ही सरकारी बंगला लूंगा. लेकिन उन्होंने अपने लिए शीश महल बनाया. 45 करोड़ का घपता उसमें कर लिया. इससे बड़ी बात दो-दो बड़ी गाड़ियां ली और दो-दो राज्य की सुरक्षा भी ली."

NDTV Yuva Conclave: फर्स्ट टाइम वोटर्स को अनुराग ठाकुर की सलाह

NDTV Yuva Conclave: फर्स्ट टाइम वोटर्स को अनुराग ठाकुर की सलाह
फर्स्ट टाइम वोटर्स को सलाह देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "यह डर सही है कि उन्हें गुमराह किया जा सकता है, लेकिन आज का युवा बहुत जागरूक है और अपने अधिकारों के बारे में जानता है वे जानते हैं कि देश के लिए कौन काम कर रहा है, मुझे युवाओं की चिंता है. चाहे कितनी भी गर्मी क्यों न हो उन्हें अपना वोटर कार्ड लेना चाहिए और जाकर वोट करना चाहिए. युवा इस अवसर को हाथ से न जाने दें."

NDTV Yuva Conclave: "भारत एक ब्राइट स्पॉट है": अर्थव्यवस्था पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: "भारत एक ब्राइट स्पॉट है": अर्थव्यवस्था पर अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, "पहले हम अर्थव्यवस्था में गिरावट के बारे में सुनते थे लेकिन आज भारत एक ब्राइट स्पॉट है."


NDTV Yuva Conclave: "पाक में ये सवाल नहीं पूछ सकते": बेरोजगारी रिपोर्ट पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: "पाक में ये सवाल नहीं पूछ सकते": बेरोजगारी रिपोर्ट पर अनुराग ठाकुर

बेरोजगारी रिपोर्ट पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "सवालों से पता चलता है कि आप नेशनल टीवी पर मंत्री से कुछ भी पूछ सकते हैं. जबकि पाकिस्तान या सऊदी अरब में ऐसा नहीं किया जा सकता. हमारे पास अभी भी गुलामी की मानसिकता है, क्योंकि हम हमेशा विदेशी रेटिंग पर निर्भर रहे हैं. हमें इससे बाहर आने की जरूरत है और हमारे देश के ऑर्गनाइजेशन्स पर भरोसा करने की जरूरत है." 


NDTV Yuva Conclave: "देश के लिए वोट करें": फर्स्ट टाइम वोटर्स को अनुराग ठाकुर की सलाह

NDTV Yuva Conclave: "देश के लिए वोट करें": फर्स्ट टाइम वोटर्स को अनुराग ठाकुर की सलाह
अनुराग ठाकुर ने कहा, " देश के लिए अपना पहला वोट जरूर डालें और भारत को विकसित बनाने का संकल्प लें. लोगों का यह योगदान जन आंदोलन में बदल सकता है." उन्होंने कहा, 'जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है.'

NDTV Yuva Conclave: महिला सशक्तिकरण को लेकर PM मोदी की प्रतिबद्धता पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: महिला सशक्तिकरण को लेकर PM मोदी की प्रतिबद्धता पर अनुराग ठाकुर
महिला सशक्तिकरण के प्रति पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "पीएम मोदी ने संदेशखाली पीड़ितों से भी बात की. चाहे खिलाड़ी हों या रेपिस्टों के खिलाफ लड़ने वाली महिलाएं, पीएम उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं.  हमने एक पार्टी के रूप में महिलाओं के लिए 25% आरक्षण, पंचायत राज संस्थानों में 50% आरक्षण रखा है."

NDTV Yuva Conclave: राहुल गांधी शक्ति के खिलाफ, PM नारी शक्ति के पक्ष में- अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: राहुल गांधी शक्ति के खिलाफ, PM नारी शक्ति के पक्ष में- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं कि शक्ति के खिलाफ लड़ेंगे, दूसरी तरफ पीएम मोदी हैं, जिनकी नीतियां नारी शक्ति के पक्ष में हैं. हमारी राष्ट्रपति ने पार्षद से राष्ट्रपति पद तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया. पीएम मोदी ने 4 करोड़ पक्के घर, 13 करोड़ पानी के नल दिए, 12 करोड़ शौचालय, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड, 34 करोड़ मुद्रा योजना लोन दिए. आज, भारत की महिलाएं सबसे आगे हैं. दुनिया भर में कुल महिला पायलटों में से 12.5% ​​​​भारत में हैं."

NDTV Yuva Conclave: "पैसा और ऊर्जा बचाई जा सकती है": एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: "पैसा और ऊर्जा बचाई जा सकती है": एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अनुराग ठाकुर
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर अनुराग ठाकुर ने कहा, "1962 से पहले, एक साथ चुनाव कराया जाता था. एक चुनाव पर बहुत सारा पैसा और ऊर्जा खर्च होती है. अगर कुछ राज्यों के चुनाव पहले या स्थगित कर दिए जाते हैं, तो 10-15 चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं. इससे सुरक्षा और अन्य चुनाव खर्च बचाया जा सकता है. अगर  हम इस समय बचत करना शुरू कर दें, तो भारत को 2047 तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि वह अपने विकसित भारत के सपने को बहुत पहले ही साकार कर लेगा.'' 

NDTV Yuva Conclave: सोशल मीडिया और AI के फ्यूचर पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: सोशल मीडिया और AI के फ्यूचर पर अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा, "AI, IOT, मशीन लर्निंग के साथ, भविष्य में प्रौद्योगिकी में कई चुनौतियां होंगी लेकिन साथ ही अवसर भी होंगे. इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर क्रिएट किया गया कंटेंट देश के बाहर लाखों लोगों तक पहुंचने में मदद करता है."


NDTV Yuva Conclave: पीएम मोदी ने मेरा काम आसान कर दिया- अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: पीएम मोदी ने मेरा काम आसान कर दिया- अनुराग ठाकुर
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा, " क्रिएटर्स का बनाए गया कंटेंट हमारी जैसी सरकार को कोने-कोने में जनता तक पहुंचने में मदद करता है.  पीएम मोदी के लाखों फॉलोअर्स हैं, वह हमारा काम आसान बनाते हैं."

NDTV Yuva Conclave: जांच एजेंसियों के दुरुपयोग वाले विपक्ष के आरोपों पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: जांच एजेंसियों के दुरुपयोग वाले विपक्ष के आरोपों पर अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, " कांग्रेस ने इनकम टैक्स क्यों नहीं भरा, क्या हमें कांग्रेस को कानून से ऊपर रखना चाहिए या कांग्रेस के लिए एक अलग कानून बनाना चाहिए? दिल्ली के मंत्री (सिसोदिया?) 1.5 साल से जेल में हैं, फिर भी केजरीवाल उन्हें ईमानदार कहते हैं. अगर कोई भ्रष्टाचार करता है तो उसे जांच का सामना करना होगा. अगर बीजेपी नेता या पार्टी से संबंधित कोई भी व्यक्ति अगर भ्रष्टाचार में शामिल पाया जाता है, तो उनकी जांच की जाएगी."

NDTV Yuva Conclave: अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान-अनुराग ठाकुर
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने युवाओं से कहा, "अरविंद केजरीवाल देश को गुमराह कर रहे हैं, उनसे दूर रहें. उन्होंने राजनीति में नहीं आने का वादा किया था, लेकिन वह आ गए. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात कही थी, अब वह भ्रष्टाचार में लिप्त दिख रहे हैं. कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल अब जेल में हैं."

NDTV Yuva: "भारत गूगल मैप बना चुका होता": युवाओं को रोके जाने पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva: "भारत गूगल मैप बना चुका होता": युवाओं को रोके जाने पर अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने कहा, "छोटे शहरों में एक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम बनाया जा रहा है. अगर देश के युवाओं को सालों तक रोका नहीं जाता तो कुछ युवा गूगल मैप्स जैसी बड़ी कंपनी बना लेते. एक सफल चंद्रयान मिशन भी भारत की तरक्की को दिखाता है."

NDTV Yuva Conclave: कुछ लोगों को झूठ बोलने की आदत होती है-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: कुछ लोगों को झूठ बोलने की आदत होती है-अनुराग ठाकुर

 एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने बताया कि विपक्ष युवाओं की नौकरियों को लेकर केंद्र पर क्यों निशाना साध रहा है. विपक्ष की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, "कुछ लोगों को झूठ बोलने की आदत होती है, लेकिन यह सच नहीं है. ईपीएफओ खातों में 6 करोड़ 40 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए, 29 करोड़ ई-श्रम कार्ड बनाए गए.  93% अनौपचारिक क्षेत्र, अब यह संगठित हो रहा है. हमने बिना किसी गारंटी के 34 करोड़ मुद्रा लोन दिए. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2013 में कांग्रेस के शासन में महंगाई दर 13% थी, जो आज 5% से भी कम है. अगले 10 सालों में औसत 5.5% के आसपास रहेगी. कोरोना के बावजूद, मोदी सरकार ने मुद्रास्फीति को कंट्रोल में रखा.'' 




NDTV Yuva Conclave: युवा का अर्थ है सकारात्मक ऊर्जा, जुनून और प्रतिबद्धता-अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: युवा का अर्थ है सकारात्मक ऊर्जा, जुनून और प्रतिबद्धता-अनुराग ठाकुर
एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा, "युवा का अर्थ है सकारात्मक ऊर्जा, प्रेरणा, जुनून, नवाचार, सशक्तिकरण, विकास, प्रतिबद्धता."  हमारे देश में युवा इतने प्रतिबद्ध हैं कि 10 सालों में देश तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप (हब) बन गया है."

NDTV Yuva Conclave: काम को लेकर पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पर अनुराग ठाकुर

NDTV Yuva Conclave: काम को लेकर पीएम मोदी की प्रतिबद्धता पर अनुराग ठाकुर
 अनुराग ठाकुर ने कहा, "अगर आपका कोई बॉस है जिसने 23 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली है, यहां तक ​​कि जब उसकी मां का निधन हो गया हो, तो यह पीएम की प्रतिबद्धता है."

मेरे बॉस PM मोदी बेस्ट बॉस-अनुराग ठाकुर

मेरे बॉस PM मोदी बेस्ट बॉस-अनुराग ठाकुर

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरे बॉस पीएम मोदी सबसे बेस्ट बॉस हैं. उन्होंने पिछले 23 साल से कोई भी छुट्टी नहीं ली.वह काम को लेकर बेहद सख्त हैं.


एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर

एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर
 एनडीटीवी युवा कॉन्क्लेव में अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा का मतलब है 'पैशन'. भारत आज दुनिया का तीरा सबसे बड़ा स्टार्टअप है.

एनडीटीवी 'युवा कॉन्क्लेव': बिहाइंड द सीन्स

एनडीटीवी 'युवा कॉन्क्लेव': बिहाइंड द सीन्स

Watch: एनडीटीवी 'युवा कॉन्क्लेव': बिहाइंड द सीन्स


Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com