विज्ञापन
16 days ago
नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा लगातार चल रहा है. मंगलवार को विपक्ष राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. आज भी राज्यसभा में इस अविश्वास प्रस्ताव पर जमकर हंगामा हो रहा है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमें जगदीप धनखड़ पर गर्व है, हम कांग्रेस की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे. इसके बाद सदन में जोरदार हंगामा होने लगा, जिसके चलते राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इसके बाद भी कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई. हंगामे के चलते कार्यवाही को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं दिल्ली चुनावों को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आप अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.  उधर, दिल्ली-NCR में मंगलवार को ठंड का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. ठंड के प्रकोप से ठिठुरन देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, दिल्ली, गाजियाबाद, पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज अचानक बदल दिया. कल से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं.

पढ़ें लाइव अपडेट्स:

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के जोरदार हंगामे के चलते स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.

धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित: NDA 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने संबंधी प्रस्ताव के नोटिस को लेकर बुधवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी सांसदों के बीच रार देखने को मिली जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) नेताओं ने इस कवायद को ‘राजनीति से प्रेरित’ करार दिया है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि नोटिस का उद्देश्य कांग्रेस नेतृत्व और अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के बीच कथित संबंधों के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना है.

लोकसभा में तमिलनाडु के सांसदों ने निजी कंपनी को टंगस्टन खनन के अधिकार देने का किया विरोध 

तमिलनाडु के कुछ लोकसभा सदस्यों ने मदुरै जिले में टंगस्टन खनन अधिकार के लिए एक निजी कंपनी को लाइसेंस दिए जाने का विरोध करते हुए बुधवार को कहा कि क्षेत्र की जनता के संरक्षण के लिए केंद्र को इस लाइसेंस को रद्द करना चाहिए.

मंगलवार को दिया गया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

राज्यसभा में विपक्ष ने मंगलवार को सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. विपक्ष की तरफ से राज्यसभा के सचिव पीसी मोदी को ये नोटिस दिया गया. धनखड़ पर सदन में पक्षपातपूर्ण बर्ताव करने का आरोप है. इस नोटिस पर विपक्ष की तरफ से 60 सांसदों ने साइन किए हैं. हालांकि, इस नोटिस पर कांग्रेस की वरिष्ठ सांसद सोनिया गांधी समेत कुछ पार्टियों के बड़े नेताओं ने साइन नहीं किए. ऐसे में साफ है कि अविश्वास प्रस्ताव से विपक्ष को कुछ हासिल नहीं होने वाला है. विपक्ष के कुछ सांसद भी ऑफ द रिकॉर्ड मान रहे हैं कि उनका मकसद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हटाना नहीं है, बल्कि वो सिर्फ पदेन सभापति के पक्षपातपूर्ण रवैये का विरोध जताना चाहते हैं.

राजनीति से परे होते हैं सभापति -खरगे

खरगे ने कहा, "सभापति राजनीति से परे होते हैं. आज सभापति नियमों को छोड़कर राजनीति ज्यादा कर रहे हैं. अंबेडकरजी ने संविधान में लिखा है कि भारत के उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के सभापति होंगे. पहले राज्यसभा सभापति राधाकृष्णन ने 1952 को सांसदों से कहा था कि मैं किसी भी पार्टी से नहीं हूं. इसका मतलब है कि मैं सदन में हर पार्टी से जुड़ा हूं. लेकिन सभापति पक्षपातपूर्ण व्यवहार करते हैं."

राज्यसभा में सभापति धनखड़ हेडमास्टर की तरह करते हैं बर्ताव: मल्लिकार्जुन खरगे

संसद के शीतकालीन सत्र का बुधवार (11 दिसंबर) को 12वां दिन है. आज भी लोकसभा में जॉर्ज सोरोस और वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हंगामा हुआ. जबकि राज्यसभा में सभापति के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर INDIA ब्लॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान कहा कि धनखड़ सदन में किसी स्कूल के हेडमास्टर की तरह बर्ताव करते हैं. वो प्रवचन देते हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "सदन में एक्सपीरियंस नेता हैं, जर्नलिस्ट हैं, लेखक हैं, प्रोफेसर हैं. कई फील्ड में काम कर सदन में आए हैं. सबका 40-40 साल का अनुभव रहा है. ऐसे नेताओं की भी सभापति हेडमास्टर की तरह स्कूलिंग करते हैं, प्रवचन सुनाते हैं. अपोजिशन पार्टी के लोग 5 मिनट बोलें, वो 10 मिनट उनका भाषण भी होता है."

आप नेता सत्येंद्र जैन मानहानि मामले में बांसुरी स्वराज को नोटिस

आप नेता सत्येंद्र जैन ने मानहानि मामले में बांसुरी स्वराज को नोटिस भेजा है.  

संविधान के प्रति कांग्रेस पार्टी के मन में सम्मान नहीं : संबित पात्रा

भाजपा सांसद संबिंत पात्रा ने कहा कि आज सुबह से हम खबर देख रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी और कुछ घटक दलों ने ये तय किया है. खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों के बाद कि विधानसभा के इन चुनावी नतीजों को लेकर वे चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे. मुझे बहुत आश्चर्य होता है कि कांग्रेस पार्टी बार-बार EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाती है और बार-बार पटखनी खाकर वापस आती है.किसी की फजीहत हुई है तो वो कांग्रेस पार्टी की हुई है. EVM के काम करने का तरीका और चुनाव आयोग ने इस पूरी प्रक्रिया को CCTV में कैद करके प्रेस वार्ता के माध्यम से सबके सामने रखा है. फिर भी इस पूरे विषय को लेकर कांग्रेस पार्टी आज सुप्रीम कोर्ट में जा रही है. यह दिखाता है कि संविधान के प्रति कांग्रेस पार्टी के मन में सम्मान नहीं है.

महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा की खबरें

महाराष्ट्र के परभणी से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने महाराष्ट्र के परभणी में संविधान का अपमान किया,जिसके बाद हिंसा भड़क गई. कई इलाकों में आगजनी की घटनाए सामने आ रही हैं. आंदोलनकारियों की मांग है कि संविधान का अपमान करने वालों को फांसी की सजा होनी चाहिए.

बीजेपी-कांग्रेस हाउस चलने नहीं देते :कल्याण बनर्जी

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का जब मन होता है ये दोनों हाउस को चलने नहीं देते हैं. हम जैसे दल क्या करें, हमारी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. 

शाही जामा मस्जिद पर दावा करने के मामले में वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी

शाही जामा मस्जिद पर दावा करने का मामले में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी मिली है. विष्णु शंकर जैन ने मस्जिद में मंदिर का दावा किया है. एक्स प्लेटफार्म पर निधि झा नाम के सोशल अकाउंट से धमकी दी गई है. अधिवक्ता ने अपने परिवार और अपने लिए खतरा बताया है. संभल साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन में जुटी दिल्ली पुलिस

एलजी के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों पर एक्शन लेने में जुट गई है. सभी जिले की पुलिस को अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर एक्शन लेने को कहा गया है. क्राइम ब्रांच की टीम को भी एक्शन लेने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक- बांग्लादेश बोर्डर से घुसपैठ करते ही भारतीय पहचान पत्र बनवा लेते हैं. दिल्ली में रह रहे तमाम बांग्लादेशी घुसपैठियों के दस्तावेजों की पहचान करना भी चुनौती है. पहचान पत्र बनाने वालों पर भी एक्शन किया जाएगा.

हम सोरोस पर सदन में चर्चा चाहते हैं : जेपी नड्डा

सदन में जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और सोरोस का क्या रिश्ता है. हम सोरोस के मामले पर चर्चा चाहते हैं. ये देश की आंतरिक सुरक्षा का मामला है. 

संसद में कांग्रेस के जॉर्ज सोरोस के साथ संबंधों की चर्चा हो : जगदंबिका पाल

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने मांग की है कि संसद में कांग्रेस के जॉर्ज सोरोस के साथ संबंधों पर चर्चा होनी चाहिए. एनडीटीवी से बातचीत में जगदंबिका पाल ने कहा कि जॉर्ज सोरोस ने भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश की है. ऐसी भारत विरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस पार्टी के क्या संबंध है, इस पर संसद में चर्चा जरूरी है. कांग्रेस जॉर्ज सोरोस के साथ उसके संबंधों को लेकर हमारे सवालों से बचने के लिए उपराष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस लाई है.

टीएमसी सांसद का आरोप- सरकार सदन नहीं चलने दे रही

राज्यसभा में जारी गतिरोध पर टीएमसी की सुष्मिता देव ने कहा कि सरकार सदन नहीं चलने दे रही है. हम किसानों का मुद्दा उठाना चाह रहे थे, लेकिन चेयर नहीं सुन रहा है. हमें ठीक नहीं लगा इसलिए अविश्वास प्रस्ताव दिया है.

आज भी राज्यसभा में सभापति का कंडक्ट पक्षपातपूर्ण : अखिलेश प्रसाद सिंह

कांग्रेस राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने एनडीटीवी से कहा कि आज भी राज्यसभा के सभापति का कंडक्ट पक्षपातपूर्ण था. उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को 15 मिनट तक बोलने का मौका दिया जबकि हमें राज्यसभा में अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया गया. विपक्ष एकजुट है. हम उपराष्ट्रपति के खिलाफ  अविश्वास प्रस्ताव सदन में रखना चाहते हैं.

उपराष्ट्रपति के खिलाफ किसी भी नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम उपराष्ट्रपति के खिलाफ किसी भी नोटिस को कामयाब नहीं होने देंगे.  पूरे देश ने देखा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किस गरिमा के साथ सदन की कार्यवाही का संचालन किया है. उन्होंने ये भी कहा कि आप इस सदन के लायक नहीं हैं.

राज्यसभा के सभापति के खिलाफ प्रस्ताव लाना शर्मनाक : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में कहा- राज्यसभा के सभापति के खिलाफ प्रस्ताव लाना शर्मनाक है. ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस-सोरोस में जो संबंध है, उसकी जानकारी कांग्रेस संसद में रखे.

हमें जगदीप धनखड़ पर गर्व है : किरेन रिजिजू

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजूने कहा है कि हमें गर्व है कि जगदीप धनखड़ राज्यसभा के सभापति के पद पर आसीन हैं. हम उनके खिलाफ किसी भी तरह की साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे.इसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को लेकर मथुरा शाही मस्जिद कमेटी भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को लेकर मथुरा शाही मस्जिद कमेटी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. कोर्ट में हस्तक्षेप की अर्जी दाखिल की. कमेटी ने कहा है कि वह इस मामले में एक जरूरी पक्ष है क्योंकि फैसले का उस पर प्रभाव पड़ेगा, लिहाजा उसे भी पक्षकार बनाया जाए. कोर्ट में सुनवाई गुरुवार को होगी.

दिल्ली में आप अपने दम पर लड़ेगी चुनाव- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली चुनाव में गठबंधन पर अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन की संभावना से इंकार किया है.

पीएम मोदी ने प्रणब मुखर्जी की जयंती पर उन्हें किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद किया.

श्रीनगर में शीतलहर जारी, देखें VIDEO

जम्मू-कश्मीर के तापमान में गिरावट के कारण श्रीनगर में शीतलहर जारी है.

श्रीनगर में शीतलहर जारी, देखें VIDEO

जम्मू-कश्मीर के तापमान में गिरावट के कारण श्रीनगर में शीतलहर जारी है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतभेद सुलझाएं : भारत-बांग्लादेश संबंधों पर अमेरिका

अमेरिका ने भारत और बांग्लादेश से अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का अनुरोध किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. भारत के विदेश सचिव की हाल में हुई बांग्लादेश की यात्रा पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मिलर ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि सभी पक्ष अपने मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएं.’’ विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार को बांग्लादेश की यात्रा की थी और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की ‘‘चिंताओं’’ से उसे अवगत कराया था.

दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री ने किया आत्महत्या का प्रयास

दक्षिण कोरिया के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन ने आत्महत्या का प्रयास किया, उन्हें बचा लिया गया और अब उनकी हालत स्थिर है.

यूपी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या मामले में पत्नी और परिजनों के खिलाफ केस दर्ज

उत्तर प्रदेश निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में मंगलवार को उसकी पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने शादी के बाद जारी तनाव और उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों तथा उसकी पत्नी, उसके रिश्तेदार एवं उत्तर प्रदेश के एक न्यायाधीश द्वारा प्रताड़ित किए जाने का विस्तृत विवरण दिया है.

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव 

राज्यसभा में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया है. इसके लिए इंडिया गठबंधन के दलों से जुड़े सांसदों ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को एक प्रस्ताव सौंपा है. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस का कहना है कि राज्यसभा के सभापति द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से उच्च सदन की कार्यवाही का संचालन किया जा रहा है. विपक्षी सांसदों ने इसके प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की है.

उत्तर भारत में शीतलहर

चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा में 14 दिसंबर तक येलो अलर्ट जारी. दिल्ली में भी सर्दी का कहर जारी - मौसम विभाग का कहना है कि पूरे हफ़्ते न्यूनतम तापमान 6-7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से 'खराब' हो गई है.

पत्नी से परेशान इंजीनियर ने बयां किया दर्द, फिर लगा ली फांसी

34 साल के अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. 

भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला

भारत ने सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार को अपदस्थ किए जाने के दो दिन बाद मंगलवार को वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला.

‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व ममता को सौंपने की आवाज और मुखर हुई, लालू प्रसाद ने भी किया समर्थन

राष्ट्रीय जनता दल  प्रमुख लालू प्रसाद मंगलवार को उन विपक्षी नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए जिन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख के रूप में अपना समर्थन दिया है. इसके पहले ममता ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेतृत्व करने की इच्छा का संकेत दिया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com