
लालू यादव का नीतीश पर वार
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घोटाले में कई बैंक अधिकारी और सृजन नाम का NGO शामिल
लालू यादव बोले 1000 करोड़ से बड़ा घोटाला
इस घोटाले में 3 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं
भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे तेजस्वी अपने पिता के लिए प्रायश्चित करें: सुशील मोदी
नीतीश ने ही किया था घोटाले को उजागर
दरअसल, इस मामले को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सरकारी कार्यक्रम में उजागर किया. नीतीश ने कहा कि सरकारी खजाने का पैसा किस तरह से एक फर्जी कारोबार के चलते कहां भेज दिया गया. इस मामले की जांच चल रही हैं. नीतीश की इस घोषणा के कुछ घंटे के अंदर राज्य पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई की एक टीम आईजी जितेन्द्र सिंह गंगवार के नेतृत्व में विशेष विमान से भागलपुर पहुंची. अभी तक इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं, जिसमें कई बैंक अधिकारी और सृजन नाम की NGO के कई लोगों के नाम शामिल हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि जैसे जैसे जांच बढ़ेगी वैसे-वैसे इसके दायरे में कई और सरकारी अधिकारियों के आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
पटना में लालू यादव के करीबी आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या
दरअसल, यह मामला राज्य सरकार द्वारा प्रसासन को विभिन्न योजनाओं के लिए दी जाने वाली राशि के ग़बन का है. जिला प्रशासन इस राशि को विभिन सरकारी बैंक खातों में रखता है, लेकिन भागलपुर में योजनाओं से संबंधित राशि जिस शॉर्ट टर्म अकाउंट में जमा की गई वहां से फर्जी सिग्नेचर के ज़रिए एक सृजन नामक NGO के खाते में डाला गया. कुछ वर्षों तक इस संस्था के चेक से पैसे मिलते रहे, लेकिन हाल में चेक बाउंस होने लगे. अभी तक की जांच में 270 करोड़ भू-अर्जन का, 15 करोड़ नज़रत का और 10 करोड़ मुख्यमंत्री नगर विकास योजना का सृजन के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया. इस जांच में कई ज़िला अधिकारियों की मिलीभगत और लापरवाही सामने आई है.
चारा घोटाला भी रहा है चर्चा में
बिहार में चारा घोटाला हो चुका हैं, जिसमें सरकारी कोषागार से जानवरों के चारा के नाम पर 950 करोड़ की निकासी की गई. इस मामले में दो पूर्व मुख्यमन्त्री लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा दोषी पाए गए और आज भी इसके कई मामलों का ट्रायल चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं