मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के 'टाइगर अभी जिंदा है' (Tiger Abhhi Zinda Hai) के बयान पर तंज कसते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि 'टाइगर बूढ़ा हो गया है और अब वह पिंजरे में है. उसके पुनर्वास का काम दिग्विजय सिंह करेंगे.' बता दें कि शिवराज ने कार्यकर्ताओं से कहा था कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं पर किसी तरह का अत्याचार व अन्याय नहीं होने देंगे. वे चिंता न करें, क्योंकि टाइगर अभी जिंदा है.' उनके इस बयान पर कांग्रेस के कई नेता अपने-अपने तरह से हमले बोल रहे हैं. इस बयान पर कुमार विश्वास ने अरुण यादव पर निशाना साधा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए कहा- “थोड़ी ऊँचाई पाते ही कुछ लोग,
अपनी औक़ात भूल जाते हैं !
कितने कमजर्फ हैं ये ग़ुब्बारे,
चंद साँसों में फूल जाते हैं ."
यह भी पढ़ें- The Accidental Prime Minister: कुमार विश्वास का तंज- जरूरी मुद्दे भाड़ में गए, फिल्म देखो और तय करो वोट किसे देना है!
बता दें कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि राज्य में 'टाइगर' का संरक्षण किया जाएगा. दिग्विजय ने कहा था, 'टाइगर का संरक्षण किया जाएगा. यह दुर्लभ प्राणी होता जा रहा है.' मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद राज्य के मतदाताओं को निश्चिंत रहने का आश्वासन बेहद अनूठे स्टाइल से दिया था.
“थोड़ी ऊँचाई पाते ही कुछ लोग,
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) January 3, 2019
अपनी औक़ात भूल जाते हैं !
कितने कमजर्फ हैं ये ग़ुब्बारे,
चंद साँसों में फूल जाते हैं !”
(सत्ता हर झंडू को भ्रम दे ही देती है कि वो च्यवनप्राश हो गया है) https://t.co/mt4FpNKPK7
बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान की फिल्म 'टाइगर ज़िन्दा है' से प्रभावित होकर शिवराज ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बुधनी की जनता को संबोधित करते हुए कहा था, आगे क्या होगा, इस बात की चिंता न करें, क्योंकि 'टाइगर अभी ज़िन्दा है.' बुधनी के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, 'किसी को भी इस बात की चिंता करने की ज़रूरत नहीं कि आगे क्या होगा. मैं अभी यहीं हूं... टाइगर अभी ज़िन्दा है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं