विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2019

कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक पर कुमार विश्वास का तंज, 'खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को...'

कर्नाटक (Karnataka Crisis) में जारी सियासी संकट के बीच कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने ट्वीट किया, 'खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को 'Horse Trading' कहना ठीक नहीं. 

कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक पर कुमार विश्वास का तंज, 'खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को...'
कुमार विश्वास ने कर्नाटक में जारी सियासी संकट पर ली चुटकी.
नई दिल्ली:

कर्नाटक (Karnataka Crisis) में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार को बचाने की कवायद जारी है. लगातार बागी विधायकों को मनाने की कोशिशें हो रही हैं. दरअसल, राज्य की गठबंधन सरकार को समर्थन दे रहे जेडीएस-कांग्रेस के 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में सियासी संकट खड़ा हो गया है. इसके बाद से ही उठा-पटक जारी है. इस बीच कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वह मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है. मामले की सुनवाई के दौरान बागी विधायकों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि स्पीकर अपने दायित्य का पालन नहीं कर रहे है. कर्नाटक में इस समय अजीब परिस्थिति है. हमें जनता के पास दोबारा भी जाना है. सुप्रीम कोर्ट में बागी विधायकों ने कहा कि वो मामले की सुनवाई आज या कल चाहते है. चीफ जस्टिस ने कहा कि हम देखेंगे कि कब सुना जाए. इस बीच मामले पर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) ने ट्वीट कर तंज कसा है. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, 'खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को 'Horse Trading' कहना ठीक नहीं. 

बता दें कि इससे पहले पर कुमार विश्वास (Dr Kumar Vishvas) ने एक दोहा के जरिये कर्नाटक की मौजूदा सियासी स्थिति पर चुटकी ली थी. कुमार विश्वास ( Kumar Vishvas) ने जो दोहा ट्वीट किया था वो कुछ यूं है- 'देव हंसैं सब आपस में विधि के परपंच न कोउ निहारे, बेटा भयो बसुदेव के धाम औ दुंदुभि बाजत नंद के द्वारे!'. 

कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनाने पर बोले येदियुरप्पा- अभी इंतजार करो

बता दें राज्‍य विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटें जीतीं और बहुमत से मात्र 9 सीटें दूर रह गई थी.  इस दौरान कांग्रेस ने 80 सीटें और जेडीएस को 37 सीटें मिली थीं. 17 मई 2018 को बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था और मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी. हालांकि बहुमत साबित न कर पाने के चलते बाद में उन्हें पद छोड़ना पड़ा था और जेडीएस-कांग्रेस ने बाहर से एक बसपा और दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन लेकर सरकार बनाई. 

Video: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कुमारस्वामी सरकार संकट में

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
महाराष्ट्र: गृहमंत्री अमित शाह के हेलिकॉप्टर की EC के अधिकारियों ने की जांच, खुद शेयर किया Video
कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक पर कुमार विश्वास का तंज, 'खूंटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त को...'
1984 सिख दंगा मामला : जगदीश टाइटलर को राहत नहीं,  ट्रायल प्रोसेडिंग पर रोक लगाने से HC का इनकार
Next Article
1984 सिख दंगा मामला : जगदीश टाइटलर को राहत नहीं, ट्रायल प्रोसेडिंग पर रोक लगाने से HC का इनकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;