अहमदाबाद:
गुजरात के अहमदाबाद में किन्नर गैंग लीडर सोनिया एलियास की हत्या कर दी गई है। सोनिया का पिछले काफी समय से कई किन्नर नेताओं से मतभेद चल रहा था। सोनिया तब पहली बार सुर्खियां में आईं जब उन्होनें पहली बार बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा था। इसके साथ वह कई बार विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुकी हैं। गुरुवार रात को सोनिया अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके के एक रेस्तरां में खाना खा रही थी तभी तीन लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या करने वाले तीनों लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किन्नर गैंग लीडर, मतभेद, सोनिया एलियास