केरल के मंत्री ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के 20 पांच सितारा होटलों में चलने वाले मयखानों को छोड़कर बाकी सभी मयखाने 12 सितंबर से बंद होंगे।
आबकारी मंत्री केबाबू ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि राज्य में कुल 730 मयखाने हैं, जिसमें से 418 के लाइसेंस इस वित्त वर्ष में नवीकृत नहीं हो रहे हैं।
बाकी 312 मयखानों में से 20 पांच सितारा होटलों में हैं, जिसे छोड़कर बाकी सभी को 12 सितंबर से बंद करना होगा।
एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद बाबू ने कहा, मयखानों को 15 दिनों की नोटिस देने पर राय बनी है। कल (बुधवार) मंत्रिमंडल द्वारा इसकी मंजूरी के बाद इसे गुरुवार को मयखानों को भेज दिया जाएगा। सरकार ने मंगलवार को नई शराब नीति को केरल उच्च न्यायालय में पेश किया।
नई शराब नीति के मुताबिक, प्रदेश के पांच सितारा होटलों में ही अब शराब परोसी जाएंगी।
इस साल से 2 अक्टूबर और सभी रविवार ड्राई डे होंगे। शराब की 383 सरकारी दुकानों में से हर साल 10 फीसदी बंद होंगी। बियर और शराब पॉर्लरों को बंद करने का निर्णय मंत्रिमंडल द्वारा लिया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं