विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2024

दिवाली के दीये से घर में लगी भीषण आग, कानपुर में पति, पत्नी और नौकरानी की जिंदा जलकर मौत

Kanpur Fire: फायर ब्रिगेड की टीम ने घर में आग बुझाकर पति-पत्नी और नौकरानी को जब तक बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. पढ़िए अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट.

कानपुर में दिवाली के दीये से घर में लगी आग. (प्रतीकात्मक फोटो)

कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दीवाली की रात एक दर्दनाक हादसा (Kanpur Fire News) हो गया. जिस दीये से घर रोशन करने चले थे, उसी दीये ने पूरे घर को जलाकर राख कर दिया. आग में जलकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना काकादेव इलाके में रहने वाले कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर पर हुई. मंदिर में रखे दिवाली के दीये से पूरा घर जलकर राख हो गया. इस हादसे में घर में सो रहे बिजनेसमैन पति-पत्नी और उनकी नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई.

दिवाली के दीये ने ली 3 की जान

 पूजा करने के बाद मंदिर में दीया जलाकर पति-पत्नी सो गए थे. लेकिन न जाने कैसे मंदिर में दीये से आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि पति-पत्नी बेडरूम से बाहर नहीं निकल पाए.अब घर में सिर्फ उनका एक बेटा बचा है. दरअसल जिस बंगले में वह रहते थे उसमें ऑटोमेटिक (सेंसर) दरवाजे लगे थे। जो उनके अंगूठे के निशान से खुलते थे. 

मातम में बदली दिवाली की खुशियां

संजय श्याम दासानी कानपुर के बड़े कारोबारी थे. वह पार्ले-जी की फ्रेंचाइजी चलाते थे. दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया में उनकी कई फैक्ट्रियां भी हैं, इन फैक्ट्रियों में बिस्कुट से संबंधित चीजें बनाई जाती हैं. दिवाली की खुशियां उनके घर मातम लेकर आईं. घटना की सूचना पर दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन विजय कपूर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बताया कि परिवार में उनका बेटा ही बचा है.  

पति-पत्नी, नौकरानी की जलकर मौत

आग लगने की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. उन्होंने आग बुझाकर पति-पत्नी और नौकरानी को जब तक बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. ये पूरा मामला काकादेव इलाके का है. मरने वालों की पहचान संजय श्याम दासानी, पत्नी कनिका दासानी और नौकरानी छबि चौहान के रूप में हुई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com