विज्ञापन

VIDEO: मुसीबतों का दरिया है, जान हथेली पर लेकर स्कूल जाना है

राजस्थान के धौलपुर से सामने आए एक वीडियो में स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर ट्यूब पर चारपाई रखकर नदी पार कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

VIDEO: मुसीबतों का दरिया है, जान हथेली पर लेकर स्कूल जाना है
बच्चे बांस की सीढ़ी पर चढ़कर पुल पार करके स्कूल पहुंच रहे हैं. जो कि जोखिम भरा है.
  • झारखंड में धंसे पुल के कारण स्कूल जाने में बच्चों को कठिनाई हो रही है
  • बच्चे टूटी सड़क पार करने के लिए बांस की सीढ़ी का उपयोग कर रहे हैं
  • सिमडेगा-कोलेबिरा रोड का पेलोल पुल भारी बारिश से ढहा था
  • पुल ढहने से गांवों का संपर्क टूट गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

स्कूल जाना भी कितना जोखिम और संघर्ष भरा हो सकता है. ये कल्पना आप सामने आई दो वीडियो को देखकर कर सकते हैं. जहां जान हथेली पर रखकर बच्चे स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं. एक वीडियो में स्कूली बच्चे बांस की सीढ़ी चढ़कर टूटी सड़क पार कर रहे हैं और अपने स्कूल जा रहे हैं. धंसे हुए पुल के कारण इन बच्चों को 25 फुट की बांस की सीढ़ी का सहारा लेना पड़ रहा है. इसी तरह एक अन्य वीडियो में ट्यूब पर चारपाई रखकर बच्चे स्कूल जा रहे हैं.

बारिश से ढह पुल

झारखंड के खूंटी में बना ये पुल पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से ढहा हुआ है. प्रशासन की तरफ से अभी तक इस पुल को सही नहीं किया गया. ऐसे में स्थानीय बच्चों को अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए बांस की सीढ़ी का सहारा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर पेलौल गांव में बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश के कारण ढह गया था. 19 जून को पुल ढहने से दो गांवों का संपर्क टूट गया और इसका सीधा असर सामान्य जीवन पर पड़ा रहा है. खास तौर पर  स्कूली बच्चों पर. ये बच्चे बांस की सीढ़ी पर चढ़कर पुल पार करके स्कूल पहुंच रहे हैं. जो कि जोखिम भरा है.

ट्यूब पर चारपाई, नदी की पार

दूसरी वीडियो राजस्थान के धौलपुर का है. जहां लोग ट्यूब से नदी पार करते हैं. क्योंकि प्रशासन की और से उनके लिए नदी पार करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं बारिश के कारण नदी का जलस्तर और बढ़ गया है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण लंबे समय से यहां पुल निर्माण की मांग की है. लेकिन इनकी ये मांग कोई नहीं सुन रहा है. पुल न होने के कारण ये लोग एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए ट्यूब पर चारपाई रखकर नदी पार करने पर मजबूर है. सामने आई एक वीडियो में स्थानीय लोग और स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर ट्यूब पर चारपाई रखकर नदी पार कर रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इसी तरह से एक वीडियो उत्तराखंड से भी सामने आया है. जहां पर एक युवक कंधे पर राशन रखकर नदी पर कर रहा है. यहां रहने वाले लोग लंबे समय से पुल की मांग कर रहे. लेकिन उनका मांगे अनसुनी की जा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com