नई दिल्ली:
भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की इस महीने दिल्ली में मुलाक़ात हो सकती है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अज़ीज़ ने जानकारी दी है कि उन्हें भारत की ओर से 23-24 अगस्त को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाक़ात का प्रस्ताव मिला है।
हालांकि पाकिस्तान ने अभी बैठक की पुष्टि नहीं की है और न ही बातचीत का एजेंडा तय हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद, मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड लखवी की रिहाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। पिछले महीने रूस के उफ़ा में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में इस बात का फ़ैसला लिया गया था।
हालांकि पाकिस्तान ने अभी बैठक की पुष्टि नहीं की है और न ही बातचीत का एजेंडा तय हुआ है। हालांकि माना जा रहा है कि इस दौरान आतंकवाद, मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड लखवी की रिहाई जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। पिछले महीने रूस के उफ़ा में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बैठक में इस बात का फ़ैसला लिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-पाकिस्तान, भारत-पाकिस्तान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, अजीत डोवाल, सरताज अजीज, आतंकवाद, एनएसए, लखवी की रिहाई, India-pakistan, Idnia-Pakistan National Security Advisers, Ajit Doval, Sartaj Aziz, Terrorism, NSA, Lakhvi Release