विज्ञापन

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, आज भी 3 जिलों में रेड और 7 में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने लोगों को भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने, जलभराव होने और कमजोर ढांचों, फसलों एवं आवश्यक सेवाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका के प्रति सतर्क किया है. साथ ही नदी-नालों से दूर रहने और संवेदनशील इलाकों में न जाने की सलाह दी है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, आज भी 3 जिलों में रेड और 7 में ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 260 से अधिक सड़कें बंद
मंडी:

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण 260 से अधिक सड़कें बंद हैं जिनमें से 176 अवरुद्ध सड़कें अकेले मंडी जिले में हैं. मौसम विभाग ने आज रविवार 6 जुलाई को भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यह रेड अलर्ट प्रदेश के तीन जिलों के लिए जारी हुआ है, जबकि 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल के कांगड़ा, मंडी और सिरमौर 3 जिलों में 6 और 7 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट रहेगा. 

हालांकि यह रेड अलर्ट 6 जुलाई आज  से ही जारी हो गया है 7 जुलाई  तक रहेगा। इसके अलावा अन्य 7 जिलों  ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां भी दो से तीन सथानो पर भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने लोगों को भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने, जलभराव होने और कमजोर ढांचों, फसलों एवं आवश्यक सेवाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका के प्रति सतर्क किया है। साथ ही नदी-नालों से दूर रहने और संवेदनशील इलाकों में न जाने की सलाह दी है. मानसून की शुरुआत 20 जून से हुई थी और तब से अब तक राज्य में कुल 72 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 45 मौतें बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन जैसी बारिश संबंधी घटनाओं के कारण हुई हैं. 

मंडी जिले में सबसे अधिक नुकसान दर्ज किया गया है जहां मंगलवार को बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन की 10 घटनाएं हुईं, जिनमें 14 लोगों की जान चली गई। इन घटनाओं के बाद 31 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए अभियान जारी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com