विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मारे गए वायुसैनिकों में तमिलनाडु का युवा पायलट

हेलीकॉप्टर दुर्घटना : मारे गए वायुसैनिकों में तमिलनाडु का युवा पायलट
मदुरै: भारतीय वायुसेना के पायलट प्रवीण ने अपनी मां से वादा किया था कि वह बाढ़ पीड़ित उत्तराखंड में दिनभर के राहत अभियान के बाद उन्हें फोन करेगा। मां से बेटे की यह आखिरी बातचीत थी और उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर हादसे में 20 लोगों के साथ मारे गए प्रवीण का यह वादा पूरा नहीं हो सका।

मंदिरों के शहर मदुरै के निवासी 27 वर्षीय प्रवीण ने मंगलवार को सुबह फोन पर अपनी मां मंजुला से बातचीत की थी।

भारतीय वायुसेना के पायलट ने अपनी मां को बताया था कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के दिनभर के अभियान के बाद वह उन्हें फोन करेगा।

मंजुला ने रूंधे गले से बताया, ‘‘वह मेरा इकलौता बेटा था। वह हमेशा काम में लगा रहता था। पायलट बनना उसका सपना था और सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस में कुछ समय काम करने के बाद वह भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया।’’

बहते आंसुओं को आंचल में समेटने की कोशिश में लगी मंजुला ने बताया, ‘‘उसने कल सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर मुझसे बात की और कहा कि वह शाम को फिर मुझे फोन करेगा। लेकिन हमें केवल एक ही फोन आया जिसमें बताया गया कि गौरीकुंड में हेलीकॉप्टर हादसे में प्रवीण और अन्य लोग मारे गए हैं।’’

प्रवीण का परिवार उसके लिए दुल्हन ढूंढ रहा था लेकिन नियति के मन में कुछ और ही था। एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर गौचर से गुप्तकाशी और केदारनाथ में बचाव अभियान पर था कि उसी दौरान कल यह गौरीकुंड के उत्तर में हादसे का शिकार हो गया। यहां टीवीएस नगर में प्रवीण के घर पर मातम पसरा है। रिश्तेदार और दोस्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

प्रवीण ने यहां त्यागराज कालेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीई (मैक्ट्रोनिक्स) किया था और बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना में बतौर पायलट नौकरी शुरू की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वायुसेना, पायलट प्रवीण, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, गौचर, मंजुला, Indian Air Force, Pilot Praveen, MI-17 Crash, Uttarakhand Disaster