झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर सितंबर के प्रथम सप्ताह में निर्धारित नीट तथा जेईई परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री निशंक को आज लिखा गया अपना पत्र रात्रि में ट्वीट किया जिसमें केन्द्रीय मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा गया है, ‘‘कोरोना वायरस की महमारी की वर्तमान परिस्थितियों में परीक्षार्थियों एवं उनके माता-पिता के स्वास्थ्य को होने वाले संभावित खतरे को देखते हुए तथा यातायात के साधनों की गैर उपलब्धता और होटलों, लाज एवं धर्मशालाओं के बंद होने की स्थिति में परीक्षा केन्द्र तक सभी को पहुंचने में होने वाली कठिनाइयों के दृष्टिगत सितंबर के प्रथम सप्ताह में होने वाली नीट तथा जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की कृपा की जाये.''
JEE-NEET: जेईई और नीट परीक्षा में देरी से 'जीरो अकेडमिक ईयर' होने का खतरा: IIT प्रमुख
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री का ध्यान इन परीक्षाओं की स्थिति में छात्रों एवं उनके अभिभावकों को होने वाली कठिनाइयों की ओर आकृष्ट किया है और कहा है कि सदियों में एक बार होने वाली ऐसी महामारी में परीक्षार्थियों की कठिनाई पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के करियर के लिए इन परीक्षाओं का अत्यधिक महत्व है लिहाजा कोविड-19 महामारी काल में उनकी तैयारियों पर पड़े असर का भी संज्ञान सरकार को अवश्य लेना चाहिए.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : NEET और JEE की परीक्षा रद्द होनी चाहिए ?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं