गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य की पुलिस है कि इन्हें रोकने के बजाए खुद इनकी गोली का निशाना बन रही है। ताजा मामला गाजियाबाद का है जहां पिछले दो दिन के दौरान बदमाशों की ओर से पुलिस पर फाइरिंग की दो वारदातें हुई और दोनों ही मामलों में पुलिस खाली हाथ है।
पहला मामला जिले के गोविंदपुरम का है जहां गाड़ियों की चैकिंग कर रही एक पुलिस पार्टी पर कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के मुताबिक उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। पुलिस ने कार का पीछा किया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ ना आ सके।
इससे पहले गांधी नगर इलाके में भी चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश पुलिस पर गोली चला कर फरार हो गए थे। इस मामले में एक सिपाही घायल हुआ था जिसका इलाज जारी है।
दोनों ही मामलों में पुलिस अभी तक खाली हाथ है।
पहला मामला जिले के गोविंदपुरम का है जहां गाड़ियों की चैकिंग कर रही एक पुलिस पार्टी पर कार सवार बदमाशों ने गोली चला दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों के मुताबिक उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। पुलिस ने कार का पीछा किया लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ ना आ सके।
इससे पहले गांधी नगर इलाके में भी चैकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश पुलिस पर गोली चला कर फरार हो गए थे। इस मामले में एक सिपाही घायल हुआ था जिसका इलाज जारी है।
दोनों ही मामलों में पुलिस अभी तक खाली हाथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं