विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

आगरा बस अपहरण मामले का सरगना गिरफ्तार, रासुका लगाया जाएगा

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ''सनसनीखेज और भयावह कृत्य'' के लिये आरोप पत्र में गुप्ता पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाएगी.

आगरा बस अपहरण मामले का सरगना गिरफ्तार, रासुका लगाया जाएगा
आगरा बस अपहरण मामले के सरगना पर लगाया गया रासुका
आगरा:

उत्तर प्रदेश में 34 यात्रियों को ले जा रही बस के अपहरण मामले के कथित सरगना प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने बृहस्पतिवार को फिरोजाबाद में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान विशेष हथियार एवं रणनीति (स्वाट) टीम का एक सिपाही घायल हो गया, जिसका एसएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस ''सनसनीखेज और भयावह कृत्य'' के लिये आरोप पत्र में गुप्ता पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाएगी.


उन्होंने कहा कि तड़के करीब पांच बजे फतेहाबाद इलाके में एक गांव के निकट आरोपी की, पुलिस की आगरा, फतेहाबाद इकाई तथा विशेष अभियान समूह की टीमों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी गुप्ता के दाहिने पैर में चोट लग गई. कुमार ने कहा, ''आरोपी प्रदीप गुप्ता और उसका साथी यतेन्द्र यादव मोटरसाइकिल पर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस को देख उन्होंने उन पर गोली चला दी और भागने की कोशिश करने लगे. जवाबी गोलीबारी में गुप्ता घायल हो गया जबकि यादव खेतों से होता हुआ भाग गया.''


उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अधिकारियों के अनुसार, गुप्ता और मध्य प्रदेश के ग्वालियर के निवासी कल्पना ट्रैवल्स कंपनी के मालिक अशोक अरोड़ा पर 67 लाख रुपये बकाया हैं जिसके चलते मंगलवार रात आगरा से बस का अपहरण करने की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया गया. इस वारदात में करीब 12 लोग शामिल थे. प्रदीप गुप्ता अवैध तरीके से कई बसों का संचालन करता था. अधिकारियों ने कहा कि बस 12 घंटे बाद, बुधवार की दोपहर इटावा के धाबा से बरामद हुई. उन्होंने कहा कि इसमें सवार सभी 34 यात्री सुरक्षित थे और अन्य वाहनों में सवार होकर अपने-अपने गंतव्यों को जा रहे थे.

UP: फाइनेंस कंपनी के लोगों की ओर से कब्ज़े में ली गई बस इटावा में बरामद, सवारियां सुरक्षित

पुलिस के अनुसार, जयपुर का मूल निवासी और आगरा में रह रहा गुप्ता बस अपहरण मामले का सरगना है. वह इटावा में सड़क परिवहन कार्यालय में एजेंट और बिचौलिये के तौर पर काम करता है. गुप्ता और मामले में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिये पुलिस की पांच टीमें बनाई गई थीं.

VIDEO:आगरा: बस अगवा करने के मामले में आरोपी और बस के मालिक के बीच होता था लेन-देन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com