विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2018

सीबीआई के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर वीवी लक्ष्मीनारायण ने बनाई पार्टी, लड़ेंगे चुनाव

सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक वीवी लक्ष्मीनारायण  (VV Lakshminarayana). ने राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है.

सीबीआई के पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर वीवी लक्ष्मीनारायण ने बनाई पार्टी, लड़ेंगे चुनाव
सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक वीवी लक्ष्मीनारायण ने की पार्टी बनाने की घोषणा.
नई दिल्ली: सीबीआई इन दिनों आंतरिक कलह से जूझ रही है. सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और ज्वाइंट डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच मचा घमासान सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. इन सब के बीच सीबीआई के पूर्व अफसर ने राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. इस अफसर का नाम है वीवी लक्ष्मीनारायणन  (VV Lakshminarayana). सीबीआई मे पूर्व संयुक्त निदेशक( ज्वाइंट डायरेक्टर) रहे वीवी लक्ष्मीनारायण ने राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि अगले साल वह चुनाव लड़ेंगे. सूत्र बताते हैं कि वीवी लक्ष्मीनारायण के पास आम आदमी पार्टी, लोकसत्ता और तेलंगाना पीपुल्स पार्टी ने भी ऑफर दिया था जुड़ने के लिए, मगर उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर राज्य में चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू की है. 

बता दें कि सीबीआई (CBI) में अफसरों के बीच आंतरिक लड़ाई का मामला पिछले तीन महीने से चल रहा. एक दूसरे के खिलाफ घूसखोरी के आरोपों पर मचे घमासान के बीच बीते दिनों  नियुक्ति कमेटी ने सीबीआई चीफ आलोक वर्मा( Alok Verma) और स्पेशल डायरेक्टर राकेश (Rakesh Asthana) को छुट्टी पर भेजने का फैसला किया. दोनों अफसरों को फोर्स लीव पर भेजे जाने के बाद ज्वाइंट डायरेक्टर एम  नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है. अग्रिम आदेशों सीबीआई का संचालन एम नागेश्वर के हवाले हैं. दोनों अफसरों पर लगे आरोपों की जांच कर केंद्रीय सतर्कता आयोग ने रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंप दी है. आरोपों पर दोनों अफसरों ने कोर्ट में सफाई भी पेश की है.अभी सुप्रीम कोर्ट के स्तर से इस मामले में फैसला आना बाकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com