विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

अस्पताल पर हमले की योजना बना रहे थे शराबी, धरे गए; आरोपी की पत्नी भी हॉस्पिटल में भर्ती थी

अस्पताल पर हमले की योजना बना रहे थे शराबी, धरे गए; आरोपी की पत्नी भी हॉस्पिटल में भर्ती थी
मुंबई के अस्पताल पर हमले की योजना बनाने के संदेह में पांच शराबी हिरासत में (प्रतीकात्मक फोटो)
ठाणे: मुंबई में एक अस्पताल पर हमले की योजना बनाने के संदेह में पांच शराबियों को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

पुलिस निरीक्षक मंदार धर्माधिकारी के अनुसार, घटना 23 सितंबर की रात हुई जहां इन पांचों लोगों ने ठाणे सिविल अस्पताल जाने के लिए एप आधारित एक टैक्सी किराए पर ली. अस्पताल में एक आरोपी की पत्नी भर्ती थी. रास्ते में इन लोगों ने शराब के नशे में मुंबई स्थित एक अस्पताल को ‘उड़ाने’ के बारे में चर्चा शुरू कर दी. इसके साथ ही वे उरण में आतंकी दहशत की भी चर्चा करने लगे. उनकी बात सुनने के बाद टैक्सी चालक संदीप सपकाल ने तत्काल ठाणे नगर पुलिस थाने को सूचित किया.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम तत्काल अस्पताल पहुंची और तलाशी अभियान छेड़ दिया जो 24 सितंबर को तड़के तक जारी रहा, लेकिन संदिग्ध नहीं मिले. बाद में, सीसीटीवी और टैक्सी चालक से मिली जानकारी के आधार पर सभी पांचों लोगों- सुशील झा (30), नागेंद्र यादव (25), सायेद शिकलकर (35), प्रादि पिसाल (39) तथा

अखिलेश झा (29) को 24 सितंबर की रात भांडुप से हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे शराब के नशे में थे और किसी को नुकसान पहुंचाने का उनका कोई इरादा नहीं था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. अधिकारी ने कहा कि इन पांच लोगों में से दो हिस्ट्री शीटर और कुछ समय के लिए अपराधी रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें
अस्पताल पर हमले की योजना बना रहे थे शराबी, धरे गए; आरोपी की पत्नी भी हॉस्पिटल में भर्ती थी
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Next Article
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां... 2025 में तबाही शुरू, 2043 में मुस्लिम शासन... जानिए कितनी हुईं सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com