विज्ञापन

फरीदाबाद: पिता ने दो मासूम बच्चों संग कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर की आत्महत्या

मृतक  मोहम्मद निजाम  रोशन नगर में अपने दो बच्चों – बेटे दिलशाद और बेटी शायमा के साथ रहता था। निजाम ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और लंबे समय से शराब पीने की लत से परेशान था।

फरीदाबाद: पिता ने दो मासूम बच्चों संग कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर की आत्महत्या
  • फरीदाबाद में पिता ने दो बच्चों के साथ कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिया
  • तीन की मौत हो गई, पुलिस मामले की जांच में जुटी
  • शराब का लती था युवक, परिवार में भी चल रहा था तनाव
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फरीदाबाद:

पारिवारिक कलह से टूटे पिता ने दो मासूम बच्चों संग कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर दे दिया और खुद भी पीकर आत्महत्या कर ली.  तीनों की मौत हो गई है. मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र के रोशन नगर का है, जहां से ये बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने दो बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया और फिर खुद भी वही जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीकर आत्महत्या कर ली. तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना से इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है.

मृतक  मोहम्मद निजाम  रोशन नगर में अपने दो बच्चों दिलशाद और बेटी शायमा के साथ रहता था। निजाम ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और लंबे समय से शराब पीने की लत से परेशान था. इसी कारण उसका पत्नी खुशी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. करीब तीन महीने पहले पत्नी खुशी उसे छोड़कर लक्कड़पुर में अपनी बहन के पास रहने चली गई थी, जबकि दोनों बच्चे पिता के पास ही रह गए थे और पास के एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ते थे। पत्नी से अलगाव के बाद से ही निजाम मानसिक रूप से काफी परेशान और तनाव में रहने लगा था.

मृतक के जीजा मोहम्मद अरफोज ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे निजाम ने पहले बच्चों को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया, फिर खुद ने भी वही जहरीली कोल्ड ड्रिंक पी ली. यह सब उसने अपने कमरे में किया. बगल में रहने वाले किरायेदारों को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ तो उन्होंने अरफोज को फोन पर सूचना दी. अरफोज ने तुरंत निजाम की पत्नी खुशी को भी मामले की जानकारी दी और सभी लोग मौके पर पहुंचे. तीनों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें सेक्टर-21ए के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया। इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि जहर पीने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि निजाम पारिवारिक कलह और तनाव से जूझ रहा था। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com