Budget 2021: केंद्रीय बजट 2021-2022 पर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सड़क, रेल, शहर, बंदरगाह, शिपिंग आदि सहित ढांचागत विकास को लक्षित करके देश के विकास की गति को तेज करने पर जोर दिया गया है. नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन (NIP) में 500 और नई परियोजनाएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि डेवलपमेंट फाइनेंसियल इन्स्टीट्यूशन के बनने से विभिन्न एजेंसियों की फंड की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, व्हीकल स्क्रेपिंग पॉलिसी की घोषणा, उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ अधिक परिवारों का कवरेज आदि घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा.
सोमा मंडल ने कहा कि देश के विकास की दिशा में उठाए गए इन सभी कदमों और दिए जा रहे ज़ोर से आने वाले समय में स्टील की मांग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं