विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में गुरुवार को मतगणना हुई. यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जहां भाजपा सरकार बनाने जा रही है, वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (बीजेपी) गोरखपुर शहर से जीत गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर और चमकौर साहिब की दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव हार गए हैं. वहीं आप के मुख्यमंत्री उम्‍मीदवार भगवंत मान धुरी विधानसभा से विजयी रहे. 

उत्तराखंड की बात करें तो खटीमा से बीजेपी के पुष्कर सिंह धामी, लाल कुआं से कांग्रेस के हरीश रावत चुनाव हार गए हैं. चौबट्टाखल से बीजेपी के सतपाल महाराज, गंगोत्री से आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोंठियाल को भी हार मिली है और सितारगंज से बीजेपी के सौरभ बहुगुणा चुनाव जीत गए है.

गोवा की बात करें तो यहां पर उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव विधानसभा क्षेत्र में हार मिली है. चंद्रकांत कावलेकर क्यूपेम में कांग्रेस उम्मीदवार अल्टोन डी'कोस्टा से हार गए हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से हारे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. भाजपा नेता को कांग्रेस के भुवन चंद्र कापड़ी ने 6,579 मतों के अंतर से हराया. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर्वतीय राज्य में लगातार दूसरी जीत की ओर बढ़ रही है.
"हम इससे सीखेंगे": पांच राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर राहुल गांधी
उत्तर प्रदेश से गोवा तक के पांच राज्य के चुनावों में कांग्रेस खराब प्रदर्शन और पंजाब में सरकार जाने के बाद वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के ने कहा कि पार्टी इन चुनाव परिणामों से सीखेगी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "विनम्रता से लोगों के फैसले को स्वीकार करें. जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे." 
भगवंत मान : स्टैंड-अप कॉमेडियन से पंजाब के CM तक का सफर नहीं रहा आसान
पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी यानी AAP के धमाकेदार प्रदर्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया है. आप' ने अपने सीएम चेहरे भगवंत मान की अगुवाई और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की थी. एक कॉमेडियन के रूप में अपना सफर शुरू करने वाले मान ने सियासत में लंबा सफर तय किया है और अब वे जल्‍द ही पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे.
यूपी में अब तक जीत चुके हैं ये उम्‍मीदवार
गोरखपुर शहरी से भाजपा के योगी आदित्यनाथ, नोएडा से भाजपा के पंकज सिंह, जेवर से भाजपा के धीरेंद्र सिंह, कनौज से भाजपा के असीम अरुण, फतेहपुर सीकरी से भाजपा के बाबूलाल चौधरी, लखनऊ छावनी से भाजपा के ब्रजेश पाठक जीते.

मुक्तसर से हारे प्रकाश सिंह बादल
अकाली दल के मुखिया और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल मुक्तसर जिले की अपनी पारंपरिक लंबी सीट से आप के गुरमीत सिंह खुदियां से हार गए हैं.
गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री चुनाव हारे
गोवा के दोनों उपमुख्यमंत्री को अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों से विधानसभा चुनाव हार गए हैं. उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर को मडगांव विधानसभा क्षेत्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस उम्मीदवार दिगंबर कामत ने लगभग 6,000 मतों के भारी अंतर से हराया. प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में दूसरे उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर क्यूपेम में कांग्रेस उम्मीदवार अल्टोन डी'कोस्टा से हार गए हैं.
उत्तराखंड में नहीं चला इन उम्‍मीदवारों का जादू, मिली हार
खटीमा से पुष्कर सिंह धामी, नैनीताल से संजीव आर्य, गंगोत्री से विजयपाल सिंह सजवान,लालकुआं से हरीश रावत,गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल हारे.
यूपी में बीजेपी अभी तक के इन प्रत्‍याशियों ने जीत हासिल की
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के बाबूलाल चौधरी, लखनऊ छावनी से बीजेपी के ब्रजेश पाठक और कन्‍नौज से बीजेपी के असीम अरुण चुनाव जीत गए हैं.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह हेगांग से जीते
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी पी शरतचंद्र सिंह को हेगांग से हराया, यहां तक ​​​​कि सत्तारूढ़ भाजपा ने पांच सीटें जीतीं और नीतीश कुमार की जद (यू) ने नवीनतम चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, तीन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की: भाषा
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से 6,750 मतों के अंतर से हार गए हैं: ANI
पंजाब में कुछ दिग्‍गज प्रत्‍याशी जीते, वहीं कुछ को मिली हार
पंजाब की अमृतसर ईस्‍ट सीट से प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव हार गये हैं.  शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल भी लंबी सीट से चुनाव हार गए हैं. साथ ही अमृतसर पूर्व से अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, लुधियाना पश्चिम से कांग्रेस के भारत भूषण, अमलोह से कांग्रेस के रणदीप सिंह नाभा, पटियाला  से पीएलसीपी के कैप्टन अमरिंदर सिंह भी हार गये हैं.
धुरी से आप के मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान 58,206 मतों के अंतर से जीते: एएनआई
उत्तराखंड में ये उम्‍मीदवार चल रहे हैं आगे
सितारगंज से सौरभ बहुगुणा, ऋषिकेश से प्रेम चंद अग्रवाल जीते. वहीं गदरपुर से अरविंद पाण्डेय, धनौल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, बाजपुर से यशपाल आर्य, किच्छा से तिलक राज बेहर, चकराता से प्रीतम सिंह, हरिद्वार से मदन कौशिक और चौबट्टाखाल से सतपाल महाराज आगे.
गोवा में बीजेपी को मिल रही बढ़त के बाद पणजी में बीजेपी ऑफिस में सेलिब्रेशन शुरू हुआ
उत्तराखंड की तस्वीर निर्णायक नजर आ रही है. राज्य की सभी 70 सीट के प्राप्त रुझान के अनुसार, भाजपा 41 सीट पर और कांग्रेस 26 सीट पर आगे है. उत्तराखंड में कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से पीछे चल रहे हैं. भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा सीट पर पीछे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों चमकौर साहिब और भदौर से चुनाव हार गए हैं.
गोवा में मरगाव से बीजेपी के मनोहर अजगांवकर चुनाव हार गए हैं.

पंजाब में आप के भगवंत मान जीते
धुरी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्‍मीदवार भगवंत मान ने चुनाव जीत लिया है.
मल्हनी विधानसभा से पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह लगभग 9000 वोट से पीछे चल रहे हैं, वहीं सपा ने बढ़त बना ली है.
गोवा में अब तक इन दिग्‍गजों ने जीता चुनाव
कलंगूट से कांग्रेस के माइकल लोबो, पणजी से बीजेपी के बाबुश मॉन्सेरेट और मरगाव से कांग्रेस के दिगंबर कामत ने चुनाव जीत लिया है.
पंजाब चुनाव के रुझानों को ताजा हाल
परगट सिंह जालंधर छावनी से आप के सुरिंदर सिंह सोढ़ी से और लुधियाना पश्चिम से भारत भूषण आशु आप के गुरप्रीत बस्सी गोगी से पीछे चल रहे हैं. मलेरकोटला सीट से रजिया सुल्ताना अपने निकटतम आप प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद जमील-उर-रहमान से पीछे हैं. मंत्री राणा गुरजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह रंधावा और तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा आगे चल रहे हैं. 
गोरखपुर सीट से आदित्यनाथ 15,000 वोटों से आगे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहरी सीट से शानदार जीत की ओर बढ़ रहे हैं और लगभग 15,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, आदित्यनाथ को 21,221 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की सुभावती शुक्ला को 6,628 वोट मिले हैं.
पंजाब के रूझानों पर एक नजर
आप उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर उत्तर सीट से जोशी से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व नेता हरजोत कमल, जो भी भाजपा में शामिल हुए थे, ने मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. पार्टी द्वारा मोगा से टिकट न दिए जाने के बाद कमल ने कांग्रेस छोड़ दी. मोगा सीट से, आप उम्मीदवार अमनदीप कौर अरोड़ा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार मालविका सूद सच्चर से आगे चल रही हैं, जो अभिनेता सोनू सूद की बहन हैं. पंजाब के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक जोगिंदर सिंह मान, जो कांग्रेस के साथ अपने 50 साल पुराने संबंधों को तोड़ने के बाद आप में शामिल हुए, फगवाड़ा सीट से लड़े. हालांकि, फगवाड़ा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बलविंदर सिंह धालीवाल बसपा उम्मीदवार जसवीर सिंह गढ़ी से आगे चल रहे हैं.
पंजाब में आम आदमी पार्टी के अपडेट

धुरी विधानसभा सीट से आप के उम्‍मीदवार लगातार भगवंत मान आगे बने हुए हैं. रामपुरा फूल से बलकार सिंह सिद्धू पीछे और दिरबा से हरपाल सिंह चीमा आगे चल रहे हैं.
यूपी का ताजा हाल
कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समेत जनसत्ता दल के दो उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना रामपुर खास निर्वाचन क्षेत्र से 500 से अधिक मतों से आगे चल रही हैं. मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं. अयोध्या में बीजेपी उम्मीदवार अपने निकटतम सपा प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी के वेद प्रकाश गुप्ता अपने सपा प्रतिद्वंद्वी तेज नारायण उर्फ पवन पांडे से 656 वोटों से आगे चल रहे हैं.
यूपी में फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़े
योगी आदित्यनाथ सरकार में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जो समाजवादी पार्टी में चले गए थे, फाजिल नगर सीट से अपने भाजपा प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र कुमार कुशवाहा से 4,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती दौर की मतगणना के बाद मौर्य को 6,736 वोट मिले, जबकि कुशवाहा को 11,914 वोट मिले.
गोवा के पूर्व सीएम ओ इबोबी सिंह पिछड़े
गोवा में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र में अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 8,574 मतों के भारी अंतर से आगे है, जबकि पूर्व सीएम और सीएलपी नेता ओ इबोबी सिंह भाजपा के एल बसंता से 472 मतों के अंतर से आगे हैं.

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष एन लोकेन सिंह भाजपा उम्मीदवार बसंता से 4,426 मतों से पीछे चल रहे हैं.
सिराथू से आगे बढ़ रहे हैं केशव प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से 800 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती दौर की मतगणना के बाद मौर्य को 3,392 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की पल्लवी पटेल को 2,432 वोट मिले.
आदित्यनाथ गोरखपुर सीट से आगे हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर शहरी सीट से लगभग 4,000 मतों से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, शुरुआती दौर की मतगणना के बाद, आदित्यनाथ को 5,540 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की सुभावती शुक्ला को 1076 वोट मिले हैं.
मणिपुर में बढ़त बनाए हुए हैं ये प्रत्‍याशी
हेंगांग से बीजेपी के एन बीरेन सिंह
थौबल से कांग्रेस के ओकरम इबोबी सिंह
सगोलबंद  से बीजेपी के राजकुमार इमो सिंह
सिंगजामेई से बीजेपी के युमनाम खेमचंद सिंह
मयांग इम्फाल से बीजेपी के कोंगखम रोबिंद्रो सिंह 
साइकोट से कांग्रेस के टी.एन. हाओकिप
पंजाब में पिछड़े ये उम्‍मीदवार
भदौर सीट- चरणजीत सिंह चन्नी (कांग्रेस)
पटियाला सीट-  कैप्टन अमरिंदर सिंह (पीएलसीपी)
लाम्बी सीट- प्रकाश सिंह बादल (अकाली)
जलालाबाद सीट- सुखबीर सिंह बादल (अकाली)
अमृतसर पूर्व सीट- बिक्रम सिंह मजीठिया (अकाली)
अमृतसर पूर्व सीट-नवजोत सिंह सिद्धू (कांग्रेस)
बठिंडा शहर से मनप्रीत सिंह बादल पीछे
पंजाब की राजनीति में अहम रोल निभाने वाले और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता मनप्रीत सिंह बादल अपनी सीट बठिंडा शहर से पीछे चल रहे हैं.
शाहजहांपुर से सुरेख खन्ना, रायबरेली से अदिति सिंह, कन्नौज से अमीम अरुण, रामपुर खास से आराधना मिश्रा, इलाहाबाद पश्चिम से से सिद्दार्थ नाथ सिंह, इटवा से माता प्रसाद पाण्डेय लगातार आगे चल रहे हैं. 
उत्तराखंड में ये उम्‍मीदवार चल रहे हैं पीछे
नैनीताल से संजीव आर्य, गंगोत्री से विजयपाल सिंह सजवान, धनौल्टी से प्रीतम सिंह पंवार, चकराता से प्रीतम सिंह.
पंजाब में ये उम्‍मीदवार चल रहे हैं आगे
धुरी से आप के भगवंत मान, भदौर और चमकौर साहिब से कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू, जलालाबाद से अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल, भोलथ से अकाली नेता जागीर कौर, अमृतसर मध्‍य से कांग्रेस के ओम प्रकाश सोनी आगे चल रहे हैं.
उत्तराखंड के खटीमा से बीजेपी उम्‍मीदवार और दिग्‍गज नेता पुष्कर सिंह धामी, लालकुआं से कांग्रेस के हरीश रावत और ऋषिकेश से बीजेपी के प्रेम चंद अग्रवाल आगे चल रहे हैं.
सिराथू से बीजेपी के दिग्‍गज नेता केशव प्रसाद मौर्य आगे हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह आगे चल रहे हैं. 
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी के उम्‍मीदवार हर्षवर्धन बाजपेयी आगे चल रहे हैं. अमेठी से बीजेपी के संजय सिंह, करहल से बीजेपी के एस पी एस बघेल और हस्तिानापुर से कांग्रेस की उम्‍मीदवार अर्चना गौतम पीछे चल रही हैं. 
गोवा विधानसभा चुनाव के रुझान
कलंगूट से कांग्रेस के उम्‍मीदवार माइकल लोबो आगे चल रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव के रुझान
भदौर से कांग्रेस उम्‍मीदवार और पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी आगे चले रहे हैं. अमृतसर पूर्व से कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू भी आगे चल रहे हैं. मोगा के कांग्रेस प्रत्‍याशी मालविका सूद पीछे हैं.
मणिपुर विधानसभा चुनाव के रुझान
थॉन्‍गजू से बीजेपी के बिस्‍वजीत सिंह पीछे चल रहे हैं, वहीं उरिपोक से एनपीपी के वाई जॉयकुमार सिंह भी पीछे हैं.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के रुझान
टिहरी से बीजेपी के किशोर उपाध्‍याय और गंगोत्री से आप के उम्‍मीदवार कर्नल अजय कोठियाल आगे चल रहे हैं.
करहल से अखिलेश यादव आगे
करहल से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. 
रामपुर से सपा उम्‍मीदवार आजम खान आगे चल रहे है, वहीं सुआर से एडीएस कैंडिडेट हैदर अली खान पीछे हैं, इसी सीट से सपा के अब्‍दुल्‍ला आजम खान आगे हैं. इटवा से समाजवादी पार्टी के माता प्रसाद पाण्‍डेय आगे चल रहे हैं. सरधना से बीजेपी के संगीत सोम भी आगे हैं.
यूपी में ये उम्‍मीदवार चल रहे हैं आगे
शाहजहांपुर से बीजेपी के सुरेश खन्‍ना, लखनऊ पूर्व से बीजेपी के आशुतोष टंडन, लखनऊ छावनी से बीजेपी के ब्रजेश पाठक और नकुर से सपा उम्‍मीदवार धरम सिंह सैनी आगे चल रहे हैं. 

उत्तर प्रदेश के शुरुआती रुझानों में लखनऊ पूर्व से सपा प्रत्‍याशी अनुराग सिंह भदौरिया पीछे वहीं, इसी सीट से बीजेपी के आशुतोष तंडन आगे हैं. हस्तिापुर से कांग्रेस की अर्चना गौतम पीछे चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश में नकुर से सपा प्रत्‍याशी धरम सिंह सैनी आगे चल रहे हैं, वहीं थाना भवन से बीजेपी उम्‍मीदवार सुरेश कुमार पीछे चल रहे हैं. लखनऊ छावनी से बीजेपी उम्‍मीदवार ब्रजेश पाठक और शाहजहांपुर से बीजेपी के सुरेश खन्ना आगे चले रहे हैं.
मणिपुर के दिग्‍गज उम्‍मीदवार
मणिपुर में एन बीरेन सिंह, ओकरम इबोबी सिंह, सुरजाकुमार ओकरम, वाई जॉयकुमार सिंह समेत बिस्वजीत सिंह, के मेघचंद्र सिंह की किस्‍मत का फैसला आज हो जाएगा. मणिपुर में दो चरणों में चुनाव हुए थे.

उत्तराखंड में इन प्रत्‍याशियों पर है नजर
उत्तराखंड के दिग्‍गज उम्‍मीदवारों की अगर बात करें तो, यहां पुष्‍कर सिंह धामी, हरीश रावत, सौरभ बहुगुणा और यशपाल आर्य जैसे चोटी के उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का फैसला आज होना है.
इन पर टिकी हैं निगाहें
पांच राज्यों में हुए चुनावों में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है जहां एक और योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव हैं वहीं दूसरी ओर प्रमोद सावंत, भगवंत मान, चरणजीत सिंह चन्नी और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी परिणामों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
Asssembly Election Results 2022: UP में इन दिग्गजों की भी किस्मत का फैसला
नकुर सीट पर सपा के धरम सिंह सैनी, मुजफ्फरनगर से बीजेपी के कपिल देव अग्रवाल, सरधना से बीजेपी के संगीत सोम, आगरा ग्रामीण से बीजेपी की बेबी रानी मौर्य, रायबरेली से बीजेपी की अदिति सिंह, तमकुही राज से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जहूराबाद से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर, रामपुर से सपा के आजम खान, स्वार से सपा के अब्दुल्ला आजम खान, हस्तिनापुर से कांग्रेस की अर्चना गौतम, नोएडा से बीजेपी के पंकज सिंह और शाहजहांपुर से बीजेपी के सुरेश खन्ना वे दिग्गज प्रत्याशी हैं जिनके चुनाव परिणाम पर सबकी नजर रहेगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com